Advertisement
रांची : जेपीएससी के पूर्व सचिव के पुत्र सहित कई कर्मचारियों ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा छोड़ी
संजीव सिंह रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के तत्कालीन सचिव जगजीत सिंह के पुत्र सहित आयोग कार्यालय में कार्यरत लगभग 12 में से नौ से अधिक कर्मचारी सोमवार से शुरू हुई छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इन कर्मचारियों ने मुख्य परीक्षा ही छोड़ दी है. जानकारी के अनुसार परीक्षा […]
संजीव सिंह
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के तत्कालीन सचिव जगजीत सिंह के पुत्र सहित आयोग कार्यालय में कार्यरत लगभग 12 में से नौ से अधिक कर्मचारी सोमवार से शुरू हुई छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इन कर्मचारियों ने मुख्य परीक्षा ही छोड़ दी है.
जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए कर्मचारियों ने आयोग के पास छुट्टी का आवेदन दिया था, लेकिन आठ से अधिक कर्मचारियों ने सोमवार को लिखित रूप से पूर्व में स्वीकृत अवकाश को रद्द करने की मांग करते हुए फिर से आवेदन दे दिया.
कर्मचारियों ने लिखा है कि वे लोग मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं, इसलिए उनके अवकाश को रद्द कर दिया जाये. आयोग ने इन कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. कर्मचारी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) उत्तीर्ण हो कर मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे थे, लेकिन विवाद उत्पन्न होने पर इन कर्मचारियों ने परीक्षा ही छोड़ दी. आयोग के तत्कालीन सचिव जगजीत सिंह के पुत्र मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे थे.
इस पर भी विवाद उत्पन्न हो गया. हालांकि सचिव ने लिखित रूप से सिविल सेवा परीक्षा से अपने को अलग कर लिया था. लेकिन विवाद को देखते हुए सरकार ने श्री सिंह का स्थानांतरण गृह विभाग में कर दिया अौर रणेंद्र कुमार को सचिव का प्रभार दे दिया. बताया जाता है कि मुख्य परीक्षा में आयोग में ही कार्यरत कर्मचारियों के शामिल होने पर इसे अनियमितता बताते हुए कतिपय छात्र संघ के सदस्यों से लेकर विधानसभा सभा में कई विधायक हंगामा कर रहे हैं. अपने को विवाद में नहीं रखने के उद्देश्य से ही तत्कालीन सचिव के पुत्र सहित इन कर्मचारियों ने मुख्य परीक्षा छोड़ दी है. मालूम हो कि आयोग के कर्मचारी सत्यप्रिय, संजीत, दीपक, अनिल, मनोरंजन, विष्णु, सोनू, देवेनचंद्र, राधा रानी आदि ने मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अवकाश का आवेदन दिया था.
जेपीएससी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन जारी
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर सोमवार को भी कई छात्रों ने प्रदर्शन किया.
सड़क किनारे पंक्तिबद्ध खड़े होकर व अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित पोस्टर लेकर शांतिपूर्वक विरोध जताया. इनमें कई छात्र ऐसे थे, जिन्होंने मुख्य परीक्षा छोड़ दी. वहीं, कई छात्र के एडमिट कार्ड में त्रुटि रहने के कारण वे परेशान थे. छात्र परीक्षा में अनियमितता की जांच कराने की मांग कर रहे थे. छात्रों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गयी थी. छात्र देर रात तक कार्यालय के समक्ष डटे हुए थे. हालांकि मजिस्ट्रेट ने अांदोलनरत छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया. 28 जनवरी को सिर्फ दो पाली में परीक्षा थी, जबकि अन्य दिनों में प्रथम पाली में ही परीक्षा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement