Advertisement
हजारीबाग की युवती ने बाल संरक्षण आयोग में की शिकायत : ठिठुरती रात में ठंडा पानी डाल बाहर खड़ा करके दी जाती थी सजा
रांची : हजारीबाग की युवती ने अशोक नगर में रहनेवाले सुरेंद्र प्रसाद की पत्नी व बेटी के खिलाफ शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत सोमवार को बाल संरक्षण आयोग से की. युवती के अनुसार ठिठुरती रात में उस पर ठंडा पानी डाल कर उसे बाहर खड़ा कर सजा दी जाती थी. युवती ने कहा है कि 10 […]
रांची : हजारीबाग की युवती ने अशोक नगर में रहनेवाले सुरेंद्र प्रसाद की पत्नी व बेटी के खिलाफ शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत सोमवार को बाल संरक्षण आयोग से की. युवती के अनुसार ठिठुरती रात में उस पर ठंडा पानी डाल कर उसे बाहर खड़ा कर सजा दी जाती थी. युवती ने कहा है कि 10 मई 2015 को रांची में काम कराने के नाम पर उसे घर से लाया गया, फिर बेंगलुरु ले जाया गया. वहां घर पर फोन से बात नहीं करने दिया जाता था.
काम में देरी करने पर बेलन, छोलनी से पीटा जाता था. लंबे बाल को जबरदस्ती काट कर छोटा कर दिया जाता था. घर वापस जाने की बात कहने पर कहा जाता था कि चोरी का इल्जाम लगाकर फंसा देंगे. मां द्वारा पैसा मांगने पर कभी-कभार छोटी बहन के अकाउंट में पैसा डाल दिया जाता था. उसे पांच हजार रुपये प्रति माह वेतन देने की बात हुई थी, लेकिन अब तक महज 55 हजार रुपये ही दिये गये हैं.
शिकायत में कहा गया कि 24 नवंबर 2018 को रांची लाने के बाद उसी दिन उसे भागलपुर ले जाया गया. वहां उसके शरीर में ठंडा पानी डाल कर रूम से बाहर निकालकर छोड़ दिया जाता था. स्वेटर-चप्पल भी नहीं पहनने दिया जाता था.
थोड़े दिनों बाद उसे फिर रांची के अशोक नगर लाया गया. यहां भी अक्सर उसे शरीर में पानी डालकर बाहर खड़ा कर दिया जाता था. 20 जनवरी को वह किसी तरह घर से भागकर कांटा टोली अपने एक भाई के पास पहुंची. सोमवार को उसने आयोग से इसकी शिकायत की. इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर का कहना है कि जब लड़की को काम कराने ले जाया गया था, तब उसकी उम्र 16 साल थी. यह मामला चाइल्ड लेबर व ट्रैफिकिंग का है. लड़की का कहना है कि मारपीट के कारण वह अपना एक हाथ भी सही ढंग से उठा नहीं पा रही है. ऐसे में उसकी मेडिकल जांच कराई जायेगी. इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement