रांची: दिल्ली में राजपथ पर होने वाला परेड इस बार झारखंड के लिए खास था. गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड में झारखंड के हजारीबाग की बेटी कैप्टन शिखा सुरभि भी नजर आयीं. हजारीबाग जिले की बहादुर बेटी कैप्टन शिखा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर डेयरडेविल्स टीम का नेतृत्व किया.
राजपथ पर गौरव का एक और क्षण : #हज़ारीबाग़ की कैप्टेन शिखा सुरभि डेयर डेविल्स टीम में, हैरतअंगेज कारनामे के साथ। #झारखंड की महिला शक्ति ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। @BJP4India @BJP4Jharkhand @narendramodi @dasraghubar @teamjharkhand @WeAreJharkhandhttps://t.co/90ymZQhylJ
— Mahesh Poddar (@maheshpoddarmp) January 26, 2019
कैप्टन शिखा सुरभि झारखंड के हजारीबाग की रहने वाली हैं जो फिलहाल पंजाब के भटिंडा में तैनात हैं. राजपथ पर हजारीबाग की बेटी ने बुलेट पर खड़े होकर सलामी दी. उनके इस साहस की तारीफ सांसद महेश पोद्दार ने भी की. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि राजपथ पर गौरव का एक और क्षण…हज़ारीबाग़ की कैप्टेन शिखा सुरभि डेयर डेविल्स टीम में…हैरतअंगेज कारनामे के साथ…झारखंड की महिला शक्ति ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है…
सांसद पोद्दर ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया. आप भी देखें वीडियो…