Advertisement
रांची : लोन दिलाने के नाम पर खाते से निकाल लिये “96 हजार
10 लाख का लोन देने के नाम पर व्यवसायी से लिया था कैंसिल चेक रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सीमेंट-छड़ दुकान के संचालक निर्मल अग्रवाल को 10 लाख का लोन दिलानेे के नाम पर उनके खाते से 96 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. आइसीआइसीआइ बैंक का लोन अधिकारी बन […]
10 लाख का लोन देने के नाम पर व्यवसायी से लिया था कैंसिल चेक
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सीमेंट-छड़ दुकान के संचालक निर्मल अग्रवाल को 10 लाख का लोन दिलानेे के नाम पर उनके खाते से 96 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. आइसीआइसीआइ बैंक का लोन अधिकारी बन कर विकास कुमार ने 18 जनवरी को उनसे कैंसिल चेक लिया, जबकि निकासी जावेद अली नामक व्यक्ति ने की.
इस संबंध में निर्मल अग्रवाल ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में उन्होंने लिखा है कि कैंसिल चेक में विकास कुमार ने अपनी कलम से सारा डिटेल व अमाउंट भरा था़ चेक पर साइन कराते समय दूसरी कलम का इस्तेमाल किया गया था. आशंका व्यक्त की गयी कि चेक में भरे गये डिटेल में उड़ने वाली स्याही का इस्तेमाल किया गया है़
क्या है मामला : प्राथमिकी में लिखा गया है कि 18 जनवरी को दो युवक आइसीआइसीआइ बैंक से आये़ उन लोगाें ने कहा कि आप व्यवसाय करते है़ं आपका 10 लाख का लोन पास हुआ है. आपको कागजात और कैंसिल चेक देना है़
लोन अधिकारी बन कर आये विकास कुमार ने अपनी कलम से सारा डिटेल भरा और निर्मल अग्रवाल से साइन करा लिया़ गुरुवार को निर्मल अग्रवाल के मोबाइल पर जब 96000 रुपये की निकासी का मैसेज आया, तो उन्होंने बैंक जाकर इसकी जानकारी ली़ पूछताछ में बैंक ने चेक दिखाया. वह वही चेक था, जो उन्होंने विकास को दिया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement