Advertisement
रांची : 12 घंटों तक केबल टीवी का प्रसारण रहा ठप
रांची : झारखंड केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के आह्वान पर गुरुवार को रांची समेत पूरे झारखंड में केबल टीवी का प्रसारण ठप रहा. इस दौरान ग्राहक कोई भी चैनल नहीं देख पाये. डेन, सिटी केबल, मंथन, सिटी केबल के उपभोक्ता लगभग 12 घंटे केबल टीवी देखने से वंचित रहे.सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक […]
रांची : झारखंड केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के आह्वान पर गुरुवार को रांची समेत पूरे झारखंड में केबल टीवी का प्रसारण ठप रहा. इस दौरान ग्राहक कोई भी चैनल नहीं देख पाये. डेन, सिटी केबल, मंथन, सिटी केबल के उपभोक्ता लगभग 12 घंटे केबल टीवी देखने से वंचित रहे.सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ब्लैक आउट रहा. टीवी खोलने पर बार-बार नो सिग्नल का मैसेज आ रहा था. साथ ही टेक्निकल प्रॉब्लम के साथ योर सेट-टॉप बॉक्स इज नाॅट रिसिविंग ए सिग्नल का मैसेज दिख रहा है.
ब्लैक आउट का असर रांची समेत धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा, देवघर, कुजू, डालटेनगंज आदि जगहों पर साफ दिखा. हालांकि, कुछ इलाकों में जीटीपीएल का प्रसारण चालू था. इस संबंध में केबल ऑपरेटरों का कहना है कि पूरे देश में ट्राइ द्वारा एमआरपी आने से केबल टीवी में अधिक बढ़ोतरी होगी.
इसका असर प्रति उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. पहले प्रति ग्राहक 200 से 250 रुपये में पूरे चैनल दिखाते थे. एमआरपी आने के बाद प्रति टीवी 500 से 600 रुपये हो जायेगा. ब्रॉडकास्टर एवं एमएसओ अधिकांश कमाई अपने पास रखेंगे. इस पर ट्राइ की कोई स्पष्ट नीति नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement