14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विधायक विमला प्रधान ने पूछा है तारांकित सवाल

स्वास्थ्य विभाग से पूछा गया शिक्षा विभाग का सवाल, अधिकारी हैरान रांची : विधायक विमला प्रधान द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित पूछे गये सवाल पर विधानसभा सचिवालय द्वारा स्वास्थ्य विभाग से जवाब मांगा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हैरान हैं सवाल देख कर. सवाल का जवाब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कैसे दें, इसे लेकर […]

स्वास्थ्य विभाग से पूछा गया शिक्षा विभाग का सवाल, अधिकारी हैरान
रांची : विधायक विमला प्रधान द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित पूछे गये सवाल पर विधानसभा सचिवालय द्वारा स्वास्थ्य विभाग से जवाब मांगा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हैरान हैं सवाल देख कर. सवाल का जवाब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कैसे दें, इसे लेकर विभाग में काफी मंथन हुआ. बाद में सवाल को शिक्षा सचिव के पास भेज दिया गया और जवाब विधानसभा को भेजने का आग्रह किया गया है.
विधायक द्वारा पूछे गये तारांकित सवाल में लिखा गया है क्या मंत्री स्वास्थ्य विभाग यह बताने की कृपा करेंगे कि, क्या यह बात सही है कि सबको शिक्षा मिले इसके अंतर्गत सरकार वित्त रहित शिक्षा संस्थानों को अनुदान प्रदान करती है. अनुदान प्राप्त करने हेतु छात्रों की न्यूनतम संख्या का निर्धारण किया गया है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के वैसे विद्यालय जहां छात्रों की न्यूनतम संख्या पूरी नहीं होती है, उस विद्यालय को अनुदान प्राप्त नहीं हो रहा है. सिमडेगा के कुरगेड प्रखंड मुख्यालय में एक इंटर कॉलेज एवं प्लस टू के दो विद्यालय हैं.
जहां वांछित न्यूनतम संख्या पूरी नहीं हो पाती है और अनुदान से वंचित विद्यालयों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विधायक ने पूछा है कि क्या सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को अनुदान प्राप्त करने हेतु छात्रों की न्यूनतम संख्या में छूट देना चाहती है ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें