Advertisement
रांची : 21 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी महासंघ ने किया प्रदर्शन, राजभवन के पास रोका
राजभवन के पास कर्मचारियों ने आयोजित की सभा रांची : झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने 21 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया. हालांकि मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले कर्मचारियों को राजभवन के समीप रोक दिया गया. इसके बाद वहां सभा का आयोजन कर सरकार की नीतियों का विरोध किया गया. महासंघ के महामंत्री सुनील […]
राजभवन के पास कर्मचारियों ने आयोजित की सभा
रांची : झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने 21 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया. हालांकि मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले कर्मचारियों को राजभवन के समीप रोक दिया गया. इसके बाद वहां सभा का आयोजन कर सरकार की नीतियों का विरोध किया गया.
महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने कहा कि 2016 में भी इन्हीं मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया था. इसके बावजूद अब तक एक भी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने भी आदेश दिया है. कई बार पीत पत्र भी लिखा गया है.
इसी मामले में राज्यपाल ने भी सरकार को पत्र लिखा था. कर्मचारी केंद्र के अनुरूप वेतनमान, भत्ता, ग्रेड पे, परिवहन भत्ता, शिक्षण भत्ता देने की मांग कर रहे हैं. सरकार के कर्मी नयी पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन स्कीम की मांग रहे हैं. महिला प्रसार पदाधिकारियों को सुविधा नहीं दे रही है. कर्मी सेवाकाल में दो-दो प्रोन्नति देने की मांग कर रहे हैं.
सर्वे मैदान से निकाला जुलूस
इससे पहले कर्मचारियों ने सर्वे मैदान से जुलूस निकाला, जिसमें कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाये. इसमें मुक्तेश्वर लाल, गणेश प्रसाद सिंह, देवनारायण सिंह मुंडा, कलिंदर बड़ाईक, मनु प्रसाद तिवारी, जनार्दन राज तिवारी, अनिल सिंह, चंद्रदीप कुमार, कौशल प्रसाद सिन्हा, प्रफुल्ल कुमार, राम निवास शर्मा, संतोष कुमार, सविता देवी, उमेश कुमार सिंह, विजय मंडल, जय प्रकाश तिवारी, विष्णुदेव यादव, शंभु ठाकुर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement