33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : सिल्की की हत्या में अनमोल का साथ देनेवाला एक नाबालिग हुआ गिरफ्तार

रांची : रातू रोड कब्रिस्तान में सिल्की गुरुंग की हत्या में अनमोल का साथ देनेवाले एक नाबालिग को गोंदा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह मीनाक्षी सिनेमा हॉल वाली गली का रहनेवाला है. उसने बताया कि सिल्की की हत्या के दौरान वह अनमोल उर्फ सन्नी उर्फ कांटी के साथ था. सिल्की की हत्या […]

रांची : रातू रोड कब्रिस्तान में सिल्की गुरुंग की हत्या में अनमोल का साथ देनेवाले एक नाबालिग को गोंदा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह मीनाक्षी सिनेमा हॉल वाली गली का रहनेवाला है. उसने बताया कि सिल्की की हत्या के दौरान वह अनमोल उर्फ सन्नी उर्फ कांटी के साथ था. सिल्की की हत्या में तीन लोग अनमोल, गोलू व एक नाबालिग शामिल था.
सिल्की के लापता होने का सनहा दर्ज हुआ था. बाद में केस अपहरण में तब्दील हो गया. अब वह केस हत्या के मामले में तब्दील हो गया है़ गौरतलब है कि 27 दिसंबर की रात सिल्की की हत्या तीनों ने मिल कर रातू रोड कब्रिस्तान में कर दी थी़
नाबालिग ने पुलिस के समक्ष अनमोल द्वारा बतायी गयी बातें ही दोहरायी. उसने कहा कि अनमोल उर्फ कांटी ने सिल्की को बुलाया था. सिल्की के अाने के पहले तीनों आरोपियों ने दारू, चखना आदि खरीद लिया था. सिल्की के आने के बाद सभी कब्रिस्तान की दीवार फांद कर अंदर गये थे.
अंदर एक जगह बैठ कर सभी ने खाया-पीया़ फिर अनमोल उर्फ कांटी ने सिल्की की गला काट कर हत्या कर दी. उसके बाद एक गड्ढे में सिल्की की लाश को डाल दिया. बाद में अनमोल ने कब्रिस्तान से एक प्लास्टिक खोजा. उसने लाश पर प्लास्टिक डाल दी और उसे मिट्टी से ढंक दिया. इसके बाद सभी कब्रिस्तान की दीवार फांद कर निकल गये.
कब्रिस्तान में लाश होने के कारण सिल्की की लाश नहीं मिला थी और उसकी हत्या की बात किसी को पता नहीं चल पायी. सिल्की के प्रेमी अनुराग की हत्या के बाद जब अनमोल व एक नाबालिग पकड़ाये, तो सिल्की की हत्या का खुलासा हुआ़ गौरतलब है कि सोमवार को सुखदेवनगर पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा किया था. सिल्की की हत्या में शामिल नाबालिग को गोंदा पुलिस बुधवार को रिमांड होम भेजेगी़
15 साल पहले अनमोल उर्फ कांटी के चाचा ने कब्रिस्तान में एक व्यक्ति की हत्या की थी. उस हत्या के बाद काफी दिनों तक किसी को इसका पता नहीं चल पाया था. काफी दिनों बाद इस मामले में गौना गिरफ्तार हुआ था. अपने चाचा के कारनामे कांटी घर में कई बार सुन चुका था.
उसी नक्शेकदम पर कांटी ने कब्रिस्तान में हत्या की बात साेची और पहले सिल्की गुरुंग की हत्या की. फिर सिल्की की हत्या के बाद किसी को कुछ पता नहीं चला, तो अनुराग विश्वकर्मा उर्फ सोनू की 14 दिनों बाद हत्या कर दी. कांटी व अनुराग आर्म्स एक्ट के मामले में पहले भी जेल गये थे. जेल से निकलने के बाद दोनों गहरे दोस्त बन गये थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें