Advertisement
कांके : लोडेड देसी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
कांके : कांके थाना पुलिस ने ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर की सूचना पर पांच जनवरी की शाम लगभग 7:15 बजे मनातू रिंग रोड से निजाम नगर हिंदपीढ़ी निवासी मोहम्मद अरशद (पिता मो नसीम) को गिरफ्तार किया. इसके पास से एक देसी पिस्टल और इसके मैगजीन में लोडेड चार गोली व एक मोबाइल मिला. इंस्पेक्टर विनय […]
कांके : कांके थाना पुलिस ने ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर की सूचना पर पांच जनवरी की शाम लगभग 7:15 बजे मनातू रिंग रोड से निजाम नगर हिंदपीढ़ी निवासी मोहम्मद अरशद (पिता मो नसीम) को गिरफ्तार किया. इसके पास से एक देसी पिस्टल और इसके मैगजीन में लोडेड चार गोली व एक मोबाइल मिला. इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में कांके थाना में एएसआइ अरविंद सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि मनातू रिंग रोड के समीप गश्ती के क्रम में तीन युवक संदेहास्पद स्थिति में सड़क किनारे खड़े मिले. गश्ती जीप पहुंचते ही तीनों भागने लगे. जवानों ने मो अरशद को खदेड़ कर पकड़ा जबकि दो युवक भागने में सफल रहे. पुलिस को दिये बयान में मो अरशद ने भाग निकले युवकों में एक का नाम मो सैफ (हाजी चौक, सिमलिया) व दूसरे का नाम चांद हुसैन उर्फ बाबू उर्फ लंबू (पिता शेर मोहम्मद, मिल्लत कॉलोनी, कांके) बताया है.
पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले रिंग रोड में दो ट्रक चालकों के साथ लूटपाट व मारपीट की घटना घटी थी. जिसमें एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. आशंका है कि उक्त घटना में ये युवक संलिप्त थे. पुलिस पकड़े गये युवक को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement