24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जैप वन की वीरगाथा अतुलनीय : प्रधान

जैप वन का 139वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया रांची : होमगार्ड के डीजी सह अग्निशमन के महासमादेष्टा विभूति भूषण प्रधान ने कहा कि जैप वन को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर विकसित करने की जरूरत है. क्योंकि झारखंड पुलिस के लिए यह वाहिनी अनमोल रतन है. इसकी वीरगाथा अतुलनीय है. श्री प्रधान शनिवार […]

जैप वन का 139वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया
रांची : होमगार्ड के डीजी सह अग्निशमन के महासमादेष्टा विभूति भूषण प्रधान ने कहा कि जैप वन को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर विकसित करने की जरूरत है. क्योंकि झारखंड पुलिस के लिए यह वाहिनी अनमोल रतन है. इसकी वीरगाथा अतुलनीय है.
श्री प्रधान शनिवार को रांची के डोरंडा स्थित जैप वन के 139वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जैप वन के 32 अफसरों और पुलिसकर्मियों ने नक्सल अभियान और अन्य मोर्चे पर अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहादत दी है. इस वाहिनी के ट्रेनर अच्छे हैं. जरूरत है ग्रुप ऑफ ट्रेनर बनाने की.
ताकि यहां के ट्रेनर दूसरे वाहिनियों में जाकर वहां के पुलिसकर्मियों को भी प्रशिक्षित कर सकें. डीजी ने कहा कि हथियार और स्पोर्ट्स में भी यहां के ट्रेनर काफी हुनरमंद हैं. इनकी उपयोगिता का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की आवश्यकता है. कार्यक्रम के दौरान जैप आइजी सुधीर झा ने धन्यवाद ज्ञापन और जैप वन समादेष्टा कुसुम पुनिया ने स्वागत भाषण दिया. इस दौरान रेल एडीजी प्रशांत कुमार सिंह, सीआइडी के डीआइजी देवेंद्र ठाकुर के अलावा पूर्व डीजी निर्मला कौर आदि मौजूद थे.
बच्चों ने ग्रुप डांस से बांधा समां : कार्यक्रम में जैप वन के पुलिसकर्मियों की छोटी-छोटी बच्चियों ने नेपाली गाने पर ग्रुप डांस कर समा बांध दिया. इस दौरान ढाई साल की एक बच्ची आकर्षण का केंद्र रही.
इसके अलावा जवानों ने जैप वन ग्राउंड पर आकर्षक परेड पेश किया. इस दौरान लगातार तालियां बजती रही. बैंड पार्टी की पेशकश भी लाजवाब रही. वहीं, जैप वन ग्राउंड में मेला का भी आयोजन किया गया है. इसमें तरह-तरह के पकवान सहित विभिन्न व्यंजनों की सामग्रियों के स्टाल लगाये गये थे.
रांची : जैप वन में लगे आनंद मेला में उदघाटन के बाद स्टॉल पर लोगों की भीड़ जुटती गयी. कोई गरम कपड़े तो कोई स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद चखने में लगा रहा. मेला में रांची, पटना, दार्जिलिंग, हिमाचल, नेपाल, बिहार सहित अन्य राज्यों के 90 स्टाॅल लगाये गये हैं. इसमें अारा का खुरमा, देवघर का पेड़ा से लेकर दार्जिलिंग की चाय, नेपाल के गरम कपडो आदि लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. शाम में जैप वन खुखरी ऑर्रकेस्ट्रा सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये़
गोरखा स्टॉल आकर्षण का केंद्र : आनंद मेला में पहली बार प्राइड ऑफ गोरखा स्टॉल लगाया गया है. इसमें गोरखा समाज की उपलब्धि, उनकी संस्कृति को दर्शाया गया है. इसमें 139 साल के सफर को बोर्ड पर दिखाया गया है़
अब तक विभिन्न क्षेत्रों में मिले 120 मेडल, गोरखा परिधान, वाद्य यंत्र, 1880-2000 तक की ड्यूटी एरिया, शहीद को नमन करते हुए उनके नाम सहित संस्कृति को दर्शाते हुए पीतल, कांसा के बरतन के प्रारूप तैयार किये गये है़ं
खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ : मेला में 90 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें जयपुर के औषधीय गुणों से भरपूर समान तथा कोलकाता के हैंड मेड आर्टिफिशियल फूलों के स्टॉल शामिल हैं. मेले में कोलकाता के हैंड मेड आर्टिफिशियल फूल स्टॉल में कमल, जेनिया, रोज, स्टॉगिंग जैसे कई डिजाइन के आर्टिफिशियल फूल है़ं, जो 10-30 रुपये प्रति पीस बिक रहे है़ं वहीं रांची के बुटिक कलेक्शन स्टॉल में शूट पीस, कुरती, दुपट्टा, ज्वेलरी आदि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसमें 600 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक की ड्रेस मैटेरियल खरीद सकते है़ं
खाने-पीने और झूले का आनंद : मेला में खाने-पीने के 15 से अधिक स्टॉल हैं. इसमें चाउमिन, चाट, फुचका, पाव-भाजी, पास्ता, वेलपुरी, मोमो, डोसा, इडली आदि के स्टॉल हैं. वहीं बच्चों और बड़ों के लिए 10 से अधिक छोटे-बड़े झूले भी हैं. इसमें ब्रेक डांस, चकरी, जंपिंग, नाव, हेलीकॉपटर आदि शामिल है़ं
आज के कार्यक्रम: रविवार को कई इवेंट आयोजित किये जायेंगे. इसमें बेस्ट कपल, बेस्ट मेला आदि चुने जायेंगे़ वहीं बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता, डांस व गाना प्रतियोगिता भी होगी. महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर गेम्स होंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें