Advertisement
रांची : जलजमाव का कारण मत बतायें, समाधान निकालें, नहीं तो बाहर से इंजीनियर बुलायेंगे
रांची : पिस्का मोड़ से लेकर पंडरा रोड तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रह है. लेकिन, योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं होने के कारण पिछले एक महीने से यहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. हालत यह है कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर […]
रांची : पिस्का मोड़ से लेकर पंडरा रोड तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रह है. लेकिन, योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं होने के कारण पिछले एक महीने से यहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. हालत यह है कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से की थी. सोमवार को श्री सिंह इस सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे. सड़क की हालत देख वे काफी नाराज हुए.
पूछने पर वहां मौजूद एनएचएआइ के इंजीनियरों ने बताया कि सड़क का पानी नाली में नहीं जा पा रहा है. इस वजह से ही सड़क पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो रही है. यह सुन कर नगर विकास मंत्री बिफर गये, कहा : हमें जलजमाव का कारण मत बताइए, समाधान निकालिये. आप लोग इंजीनियर हैं, सड़क पर पानी जमा होने से रोक नहीं पा रहे हों, तो बताइये, हम बाहर से इंजीनियर बुला कर काम करायेंगे.
नगर विकास मंत्री ने कहा कि रातू रोड काफी व्यस्त सड़क है. इसके बावजूद इस सड़क के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जनता को किसी भी रूप में परेशानी नहीं होने दी जायेगी.
इसके लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत पड़े, अविलंब उठायें. हर हालत में तेजी से काम करते हुए समस्या का समाधान निकालें. मंत्री ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी फटकार लगायी. कहा : सड़क पर कई जगहाें से पानी लीक कर रहा है. इससे स्थिति और बिगड़ रही है. लीकेजों को तत्काल दुरुस्त करें. मौके पर नगर निगम के आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement