28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : आज परिवर्तित मार्ग से जायेंगी कई ट्रेनें

रांची : झाड़सुगुड़ा राउरकेला चक्रधरपुर रेल लाइन में ब्लॉक लिये जाने के कारण शनिवार को कई ट्रेनों का समय बदला गया है. ट्रेन संख्या 58162 झाड़सुगुड़ा-हटिया पैसेंजर ट्रेन झाड़सुगुड़ा-ओर्गा के बीच रद्द रहेगी. ओर्गा से हटिया स्पेशल ट्रेन शनिवार को व दो जनवरी को चलेगी. ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-मुरी ट्रेन शनिवार को संबलपुर से सुबह […]

रांची : झाड़सुगुड़ा राउरकेला चक्रधरपुर रेल लाइन में ब्लॉक लिये जाने के कारण शनिवार को कई ट्रेनों का समय बदला गया है. ट्रेन संख्या 58162 झाड़सुगुड़ा-हटिया पैसेंजर ट्रेन झाड़सुगुड़ा-ओर्गा के बीच रद्द रहेगी.
ओर्गा से हटिया स्पेशल ट्रेन शनिवार को व दो जनवरी को चलेगी. ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-मुरी ट्रेन शनिवार को संबलपुर से सुबह 7.55 के बजाय सुबह 11.55 बजे खुलेगी. वहीं दो जनवरी को सुबह 10.55 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 18101 टाटा-जम्मूतवी शनिवार को दोपहर 2.50 के बजाय शाम 6.50 बजे खुलेगी.
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस आज तीन घंटे विलंब से खुलेगी : हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को तीन घंटे विलंब से खुलेगी. झाझा बरौनी रेलखंड पर कार्य किये जाने के कारण ट्रेन विलंब से हटिया से खुलेगी.
कुंभ के दौरान दो ट्रेनों का इलाहाबाद में अस्थायी ठहराव
कुंभ मेला के दौरान 13 जनवरी से 23 जनवरी तक व दो फरवरी से 23 फरवरी तक रांची लोकमान्य तिलक गुरुवार व रविवार को नैनी स्टेशन (इलाहाबाद) पर रुकेगी, यहां एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है. गुरुवार को ट्रेन 12:38 बजे पहुंचेगी और 12:39 बजे खुलेगी.
ट्रेन संख्या 18610 लोकमान्य तिलक रविवार को दोपहर 3.20 बजे नैनी पहुंचेगी और दोपहर 3:21 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 12825 रांची-नयी दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मंगलवार व शुक्रवार को नैनी स्टेशन पर एक मिनट के लिए रुकेगी. वहीं ट्रेन संख्या 12826 नयी दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति बुधवार व शनिवार को नैनी में एक मिनट के लिए रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें