11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : युवक की हत्या कर जला दिया शव

मधुकम मुर्गा मैदान निवासी था राजमिस्त्री राजन तिर्की, रविवार से गायब था रांची : मधुकम मुर्गा मैदान निवासी राजमिस्त्री राजन तिर्की (20 वर्ष) की हत्या करने के बाद दोस्तों ने उसके शव को जला कर मधुकम के रोड नंबर पांच स्थित नाला में फेंक दिया गया़ मंगलवार सुबह पहले उसका अधजला पैंट मिला. उसके बाद […]

मधुकम मुर्गा मैदान निवासी था राजमिस्त्री राजन तिर्की, रविवार से गायब था
रांची : मधुकम मुर्गा मैदान निवासी राजमिस्त्री राजन तिर्की (20 वर्ष) की हत्या करने के बाद दोस्तों ने उसके शव को जला कर मधुकम के रोड नंबर पांच स्थित नाला में फेंक दिया गया़ मंगलवार सुबह पहले उसका अधजला पैंट मिला.
उसके बाद मधुकम तालाब के बगल में स्थित नाले से उसका अधजला शव बरामद किया गया़ इसकी जानकारी मिलते ही उसके घरवाले पहुंचे़ साथ ही पुलिस को सूचना दी गयी़ सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि, डीएसपी अजीत कुमार विमल व सुखदेवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली़
पुलिस को मृतक के चचेरे भाई और प्रत्यक्षदर्शी सुमित तिर्की ने बताया कि शुभम चौधरी व बिट्टू मिस्त्री ने राजन की हत्या की है़ उसके बाद पुलिस ने सुमित को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर दोपहर ढ़ाई बजे राजन तिर्की के परिजन व मधुकम के सैकड़ों महिला-पुरुष ने शव के साथ रोड को जाम कर दिया़ सभी आरोपी शुभम चौधरी व बिट्टू मिस्त्री को गिरफ्तार करने व सुमित को छोड़ने की मांग कर रहे थे़
बाद में सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि ने सुमित तिर्की को छोड़ने व अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर रात 7: 38 बजे लोगों ने जाम हटाया़ इस दौरान पूरा रातू रोड अस्त-व्यस्त हो गया, जिसका असर पूरी राजधानी पर पड़ा़
क्या है मामला
राजन तिर्की रविवार को मधुकम रोड नंबर पांच स्थित अपनी बड़ी मां करमी देवी के यहां आया था़ कुछ देर रुकने बाद वहां से निकल गया और फिर लौट कर नहीं आया़ सोमवार को राजन की मां ने उसके लापता होने का सनहा सुखदेवनगर थाना में दर्ज कराया़ मंगलवार की सुबह पता चला कि उसकी हत्या कर दी गयी है और शव को जला कर नाला में फेंक दिया गया है. इधर, पुलिस ने अधजले पैंट को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है.
छूट गयी ट्रेन और बस
पिस्कामोड़ से लेकर पंडरा व इटकी रोड में बजरा तक तथा पूरा रातू रोड जाम हो गया था़ इस कारण वाहनों की कतार लग गयी थी़ रोड जाम होने के कारण कई यात्रियों की ट्रेन व बस छूट गयी. इस कारण कुछ लोग किसी तरह पैदल चल कर कचहरी तक पहुंचे और ऑटो पकड़ कर स्टेशन व बस स्टैंड गये़ वहीं, पिस्का मोड़ से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड जाने वाले लोग कटहल मोड़, अरगोड़ा चौक होते हुए अपने गंतव्य तक गये़
शव को ठिकाने लगाने में चचेरे भाई सुमित तिर्की ने भी दिया साथ
सुमित ने पुलिस को बताया है कि रविवार शाम वह राजन तिर्की, अंकित, बिट्टू मिस्त्री व शुभम चौधरी के साथ मधुकम रोड नंबर पांच के एक घर में खा-पी रहा था़ इस बीच वह अंकित के साथ सिगरेट लाने चला गया़
लौट कर आया तो देखा की बिट्टू व शुभम ने राजन के साथ मारपीट की है और जिसके कारण वह बेहाेश हो गया था. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी़ बाद में सभी ने मिल कर शव को जला दिया, ताकि सबूत नहीं मिल सके़ उसके बाद सुमित तिर्की, अंकित, बिट्टू मिस्त्री व शुभम चौधरी ने शव को तालाब के पास नाला में फेंक दिया और कमरे की साफ सफाई कर फरार हो गये़ चूंकि शव को जला दिया गया था इसलिए पुलिस को पहचान करने में परेशानी हो रही थी़ वहीं, पुलिस ने सोमवार को ही सुमित से पूछताछ की थी लेकिन उसने कुछ नहीं बताया था. मंगलवार को जब राजन की मां ने पैंट से उसकी पहचान की तो सुमित ने सारी बातें बता दी.
हत्या करनेवालों का नाम सामने आ गया है. केवल गिरफ्तारी बाकी है़ गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो जायेगा कि हत्या किस कारण से की गयी़ कहीं हत्या के पीछे लड़की का मामला तो नही़ं सारे पहलुओं की जांच की जायेगी़ पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है़
अनीश गुप्ता, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें