Advertisement
रांची : लोदमा से गोविंदपुर डबल लाइन का कार्य फरवरी तक पूरा होगा
रांची : हटिया-बंडामुंडा रेल लाइन में पटरियों की डबलिंग लाइन का काम प्रगति पर है. इस बाबत सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि हटिया से बंडामुंडा लाइन की लंबाई 158.5 किलोमीटर है. इसमें झारखंड की लंबाई 130 किलोमीटर है. इस लाइन में 22 एलएचएस, एक आरओबी, एक आरयूबी, 13 बड़ा पुल व 306 छोटा पुल […]
रांची : हटिया-बंडामुंडा रेल लाइन में पटरियों की डबलिंग लाइन का काम प्रगति पर है. इस बाबत सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि हटिया से बंडामुंडा लाइन की लंबाई 158.5 किलोमीटर है. इसमें झारखंड की लंबाई 130 किलोमीटर है.
इस लाइन में 22 एलएचएस, एक आरओबी, एक आरयूबी, 13 बड़ा पुल व 306 छोटा पुल का निर्माण होना है. इसमें लोदमा से कर्रा की दूरी 13 किलोमीटर व कर्रा से गोविंदपुर की दूरी 12 किलोमीटर है. पटरी बिछाने का कार्य फरवरी 2019 में पूरा हो जायेगा
नावागांव से बैंगुरकेला, बैंगुरकेला से दुमित्रा व पाकला से कुरकुरा 38 किलोमीटर रेल लाइन दिसंबर 2019 तक, हटिया से लोदमा 15.9 किलोमीटर रेल लाइन फरवरी 2020 तक, गोविंदपुर से पोकला व नावागांव से ओरगा 26.7 किलोमीटर लाइन का निर्माण दिसंबर 2020 तक, कुरकुरा से कानारोन व कानारोन से ओरगा का 52.8 किलोमीटर डबलिंग लाइन का कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि डबलिंग कार्य के पूरा होने से ट्रेनों का आवागमन सुगमता से होगा. सिंगल लाइन के कारण जो ट्रेन विलंब होती है, वह नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement