13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में हुए लाठीचार्ज में घायल पारा शिक्षक उज्ज्वल की मौत

सारठ (देवघर) : रांची में 15 नवंबर को आंदोलन के दौरान पुलिस की लाठी से घायल हुए पारा शिक्षक उज्ज्वल कुमार राय की सोमवार को मौत हो गयी. वह सारठ थाना क्षेत्र के पारबाद गांव के रहनेवाले थे. परिजनों ने बताया कि 15 नवंबर को रांची में आंदोलन के दौरान उज्ज्वल कुमार राय पुलिस के […]

सारठ (देवघर) : रांची में 15 नवंबर को आंदोलन के दौरान पुलिस की लाठी से घायल हुए पारा शिक्षक उज्ज्वल कुमार राय की सोमवार को मौत हो गयी. वह सारठ थाना क्षेत्र के पारबाद गांव के रहनेवाले थे. परिजनों ने बताया कि 15 नवंबर को रांची में आंदोलन के दौरान उज्ज्वल कुमार राय पुलिस के डंडे से गंभीर रूप से घायल हो गये थे. रांची से लौटने के बाद सारठ सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया था.
उस समय चिकित्सक ने गहरी चोट को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था. इसके बाद इलाज के लिए उज्ज्वल सीएमसी वेल्लोर भी गये. इस दौरान आर्थिक तंगी के कारण बेहतर इलाज नहीं करा सके तथा सोमवार को पारबाद गांव में उनका निधन हो गया. उज्ज्वल सारठ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्की में बतौर पारा शिक्षक कार्यरत थे.
तंगी के कारण नहीं करा पाये इलाज : परिजनों ने कहा कि रांची में पुलिसकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा थेा. इसमें उज्ज्वल काे अंदरूनी चोट आयी थी. घर में जो भी जमा-पूंजी थी, वह इलाज में खर्च हो गयी.
आर्थिक तंगी के कारण उनका बेहतर इलाज नहीं हो पाया और उनकी मौत हो गयी
संघ ने दी पांच हजार की सहायता : घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए एकीकृत झारखंड पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सरकार की असंंवेदनहीनता के कारण आज एक पारा शिक्षक की मौत हो गयी. संघ द्वारा पारा शिक्षक के परिजनों को तत्काल पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी. मौके पर अरुण झा, शशिकांत मिश्रा, प्रदीप राय, प्रफुल्ल दास समेत अन्य मौजूद थे.
राज्य में अबतक चार पारा शिक्षकों की मौत
  • जीतन खातून, उर्दू विद्यालय हुपु गोला, रामगढ़
  • बहादुर ठाकुर, चलकुसा मध्य विद्यालय, हजारीबाग
  • कंचन कुमार दास, यूएमएस चिनाडंगाल, रामगढ़, दुमका
  • उज्ज्वल कुमार राय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बस्की, सारठ प्रखंड, देवघर
रांची में 15 नवंबर को आंदोलन में हुए थे घायल
सारठ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्की में पारा शिक्षक थे उज्ज्वल कुमार राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें