7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नक्सलियों पर नकेल कसने की तैयारी

एसएसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाने का दिया निर्देश रांची : एसएसपी अनीश गुप्ता ने नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन चलाने व नक्सलियों पर नकेल कसने की रणनीति तैयार की है़ इस संबंध में उन्होंने रविवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के इंस्पेक्टर व अन्य […]

एसएसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाने का दिया निर्देश
रांची : एसएसपी अनीश गुप्ता ने नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन चलाने व नक्सलियों पर नकेल कसने की रणनीति तैयार की है़ इस संबंध में उन्होंने रविवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये़
एसएसपी ने बताया कि तमाड़, बुंडू, सरायकेला के सीमावर्ती क्षेत्र सहित नामकुम के कुछ इलाकों में नक्सली बोयदा पाहन का दस्ता पैर पसारने की तैयारी में है, जबकि खलारी, केरेडारी, चतरा के सीमावर्ती इलाके में मिथिलेश का दस्ता भ्रमणशील है़ लिहाजा, पुलिस पदाधिकारी अभियान चला कर नक्सलियाें को पकड़ें़ एसएसपी का मानना है कि नक्सली जब तक पैर पसार सकें, उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार करें ताकि उनके गिरोह की कमर टूट जाये और किसी घटना को अंजाम नहीं दे सकें. इधर, तमाड़ क्षेत्र में बुंडू डीएसपी ने अभियान शुरू भी कर दिया है़
साइबर अपराध पर रोक के लिए साइबर थाना के बगल में बना सेल : क्राइम मीटिंग में सीनियर पुलिस कप्तान ने बताया कि साइबर अपराध के पीड़ितों के लिए कंट्राेल रूम के बगल में स्थित साइबर थाना में अलग से साइबर सेल बनाया गया है़.
यहां दो लाख रुपये से कम साइबर ठगी होने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकेगी. इसके लिए एक डीएसपी, दो इंस्पेक्टर व 20 जवानों को वहां तैनात किया गया है़ साइबर ठगी के मामले को देखने के लिए 30 इंस्पेक्टर का ग्रुप बनाया गया है,उसमें इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, सर्किल इंस्पेक्टर और लाइन में पोस्टिंग की प्रतीक्षा वाले इंस्पेक्टर शामिल है़ं ठगी के मामले की जांच की जिम्मेदारी साइबर थाना प्रभारी उन 30 इंस्पेक्टरों को सौंपेंगे. सभी इंस्पेक्टर को साइबर ठगी के मामले में अनुसंधान करने की जानकारी दी जायेगी. वहीं, दो लाख से अधिक के ठगी के शिकार भुक्तभोगी साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे और उसकी जांच साइबर थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी करेंगे़
स्थायी वारंट के निष्पादन का निर्देश : इसके अलावे क्राइम मीटिंग में स्थायी वारंट का निष्पादन जो शेष है, उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया़ साथ ही स्थायी वारंटी जिन्होंने बेल ले लिया है उसका रिकॉल भी कोर्ट से लेने का निर्देश दिया गया़ एसएसपी ने बताया कि जिले के 17 थानाें में कुछ पुलिसकर्मी प्रशिक्षण में चले गये हैं, जिस कारण फोर्स की कमी हो गयी है़ जिसे देखते हुए एक पुलिस पदाधिकारी व चार जवान (एक-चार) के फोर्स की तैनाती की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें