23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जनवरी से शुरू हो जायेगा रातू एलिवेटेड रोड का काम

रांची : जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक बननेवाले रातू एलिवेटेड रोड (थ्री लेन फ्लाइओवर) का निर्माण कार्य जनवरी 2019 से शुरू हो जायेगा. इसके लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्यालय की ओर से आम सूचना जारी कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार एनएच-23 और एनएच-75 को […]

रांची : जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक बननेवाले रातू एलिवेटेड रोड (थ्री लेन फ्लाइओवर) का निर्माण कार्य जनवरी 2019 से शुरू हो जायेगा. इसके लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्यालय की ओर से आम सूचना जारी कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार एनएच-23 और एनएच-75 को जोड़नेवाले रातू एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए कुल 81 रैयतों की 135 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. एनएच-23 के 13 प्लॉट से 69 डिसमिल और एनएच-75 के 10 प्लॉट से 66 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. रैयतों को करीब 23 करोड़ रुपये का मुआवजे के तौर पर दिये जायेंगे. ज्ञात हो कि रातू एलिवेटेड रोड जाकिर हुसैन पॉर्क से पिस्का मोड़ तक जाने के बाद दो हिस्सों में बंट जायेगा. एक हिस्सा पिस्का मोड़ से आइटीआइ बस स्टैंड तक जायेगा, जिसकी लंबाई 600 मीटर है. जबकि, दूसरा सिरा सर्ड तक जायेगा, इसकी लंबाई 660 मीटर होगी.
ये होगा फायदा
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार सहित अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में गाड़ियां हर दिन रांची शहर आती हैं. अधिकतर गाड़ियां रातू रोड मुख्य पथ से होकर गुजरती हैं. इसके साथ ही खलारी, बिजूपाड़ा, चान्हो, मांडर, रातू, नगड़ी, बेड़ो, इटकी इलाके के वाहन भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं. हर दिन सड़क जाम रहती है. इससे निजात दिलाने के लिए केंद्र ने योजना स्वीकृत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें