रांची : आंदोलन के लिए बनी राजस्वकर्मियों की झारखंड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ संघर्ष समिति ने कहा है कि सरकार उनके आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार अलग-अलग तरीके अपना रही है.
हड़ताली कर्मियों का कहना है कि सरकार दंडात्मक कार्रवाई करने की धमकी दे रही है, लेकिन हम सरकार की धमकियों से नहीं झुकेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें जायज है और हम पीछे हटनेवाले नहीं हैं. मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहेंगे. हड़ताली राजस्वकर्मी शनिवार को भी राजभवन के समक्ष धरना पर डटे रहे. मौके पर वक्ताअों ने कहा कि विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी व अधिकारियों के साथ समझौता के बाद भी मांगें नहीं मानी गयी. कर्मियों के साथ धोखा किया गया. अब आंदोलन को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.
धरना में कुमार सत्यम भारद्वाज, दुर्गेश मुंडा, रविंद्र प्रसाद, जयंत विजय टोप्पो, संजय कुमार साहू, जेठ सिंह तोरपो, जगदीश उरांव, विजय टोप्पो, ए एक्का, गुरुवा सिंह मुंडा, श्याम सुंदर नाथ राय, सोमरा उरांव, ओंकार नाथ मिश्रा आदि मौजूद थे.