Advertisement
रांची : कौशल विकास के लिए तीन कंपनियों के साथ एमअोयू
रांची : राज्य सरकार कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कंपनियों व संस्थाअों के साथ एमअोयू कर रही है. इसी दिशा में राज्य के उच्च, तकीकी व कैशल विकास विभाग ने बेंगलुरू व नयी दिल्ली में बेंगलुरू की कंपनी कनेक्ट इंडिया, हरियाणा की कंपनी एफडीआइ (फुटवेयर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट) व बेंगलुरू की कंपनी […]
रांची : राज्य सरकार कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कंपनियों व संस्थाअों के साथ एमअोयू कर रही है. इसी दिशा में राज्य के उच्च, तकीकी व कैशल विकास विभाग ने बेंगलुरू व नयी दिल्ली में बेंगलुरू की कंपनी कनेक्ट इंडिया, हरियाणा की कंपनी एफडीआइ (फुटवेयर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट) व बेंगलुरू की कंपनी आइसीएफ (इंडस्ट्री अॉफ क्राफ्ट फाउंडेशन) के साथ एमअोयू किया है.
कनेक्ट इंडिया व एफडीआइ राज्य में कौशल विकास का कार्यक्रम संचालन के लिए नॉलेज शेयरिंग का कार्य करेंगी. साथ ही कनेक्ट इंडिया संस्थान द्वारा झारखंड में कौशल विकास का संचालन करनेवाली अन्य एजेंसियों/विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने का कार्य किया जायेगा. इसके अलावा एकरूपता आधारित कौशल प्रशिक्षण के लिए मानदंड तैयार किया जायेगा.
एमअोयू के तहत कनेक्ट इंडिया के द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम के स्टैक होल्डर (सहयोगी संस्थाअों) के क्षमतावर्द्धन कार्यशालाअों का आयोजन तथा प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराने की जिम्मेवारी होगी. कंपनी द्वारा कौशल प्रशिक्षुअों को नियोजित होने के उपरांत अॉन जॉब ट्रेनिंग एवं मास्टर ट्रेनर, इंडस्ट्री एक्सपोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
आइसीएफ कंपनी को झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जायेगी एवं नवीन प्रयोगों के आधार पर विशेष कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस एमअोयू में राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, उच्च शिक्षा, तकनीकी व कौशल विकास विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा, कौशल विकास मिशन के निदेशक रवि रंजन, सीइअो अमर झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. वहीं, कनेक्ट इंडिया की तरफ से एमडी सीइअो एलआर श्रीधर, एफडीआइ की तरफ से चेयरमैन आरके गुप्ता व आइसीएफ की तरफ से मिशन ट्रस्टी नीलम छिब्बर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement