18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पेयजल समस्या वाले क्षेत्र चिह्नित कर योजनाएं बनायें और व्यवस्था में सुधार लायें : आराधना

रांची : पेयजल एवं स्वच्छता सचिव आराधना पटनायक ने कार्यपालक, सहायक और कनीय अभियंताओं को अपने कार्य क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने पेयजल समस्या वाले क्षेत्र चिह्नित कर योजना बना कर व्यवस्था में सुधार का आदेश दिया. श्रीमती पटनायक मंगलवार को रांची शहरी जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा […]

रांची : पेयजल एवं स्वच्छता सचिव आराधना पटनायक ने कार्यपालक, सहायक और कनीय अभियंताओं को अपने कार्य क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने पेयजल समस्या वाले क्षेत्र चिह्नित कर योजना बना कर व्यवस्था में सुधार का आदेश दिया. श्रीमती पटनायक मंगलवार को रांची शहरी जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं.
इस दौरान उन्होंने आदेश दिया रांची और हटिया योजना से संबंधित कार्यादेश इसी सप्ताह जारी कर फरवरी 2019 तक काम पूरा कराया जाये.
नगर विकास को दूसरे चरण की योजना का प्रस्ताव जल्द भेजा जाये. साथ ही निविदा आमंत्रण की कार्यवाही करते हुए नगर विकास से राशि की मांग भी की जाये. श्रीमती पटनायक ने पेयजलापूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए इसी महीने रुक्का, हटिया, बूटी व गोंदा स्थित जलशोध संस्थान में वाटर मीटर लगाने का निर्देश दिया. बैठक में विभाग के अभियंता प्रमुख समेत रांची जलापूर्ति, स्वर्णरेखा वितरण और स्वर्णरेखा शीर्ष कार्य प्रमंडल के अभियंता मौजूद थे.
कांके डैम की जमीन तार से घेरी जायेगी
समीक्षा के क्रम में पेयजल सचिव ने कांके डैम के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा मिट्टी भरने की खबर पर चर्चा की. उन्होंने मामले पर गंभीरता बरतने के लिए कहा. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोंदा के कार्यपालक अभियंता को कांके डैम के जल अधिग्रहण क्षेत्र की फेंसिंग कराने के निर्देश दिये. कहा कि डैम की जमीन पर गलत तरीके से कब्जा नहीं होना चाहिए. कब्जे का प्रयास करने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें