13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो : विषाक्त भोजन खाने से सात बीमार

बेड़ो प्रखंड के नेहालु गांव की घटना रात में खेत में बना कर खाया था मुर्गा व भात रिम्स में चल रहा इलाज, सभी की हालत में सुधार बेड़ो : थाना क्षेत्र के नेहालू गांव में विषाक्त भोजन खाने से चार किशोर सहित सात लोग बीमार पड़ गये. घटना सोमवार रात की है. सभी को […]

बेड़ो प्रखंड के नेहालु गांव की घटना

रात में खेत में बना कर खाया था मुर्गा व भात

रिम्स में चल रहा इलाज, सभी की हालत में सुधार

बेड़ो : थाना क्षेत्र के नेहालू गांव में विषाक्त भोजन खाने से चार किशोर सहित सात लोग बीमार पड़ गये. घटना सोमवार रात की है. सभी को रात में ही उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉ अरविंद रजक ने प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के बाद सभी की हालत में सुधार है.

बीमार लोगों में पवन कुमार साहू (पिता पाहरू साहू), आकाश कुमार (पिता किस्तो साहू), लव कुमार (पिता स्व रामचरण साहू), भीमा प्रधान (पिता दशरथ प्रधान), संजय प्रधान (पिता चडरा प्रधान), वीरेंद्र सिंह (पिता भीखम सिंह), सीताराम भोक्ता (पिता फगुआ भोक्ता) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने पर बेड़ो पुलिस ने नेहालु गांव जाकर बचे खाना-पानी को जब्त कर लिया. इसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. इधर, रिम्स में इलाज के बाद बीमार लोगों का बरियातू पुलिस ने बयान लिया. बयान को बेड़ो थाना भेज दिया गया है.

भोजन के दो घंटे बाद सभी को होने लगी उल्टी

बीमार पवन कुमार साहू की मां देवंती देवी ने बताया कि दिन में बिजली नहीं रहने के कारण पवन रात में केवड़ाचुआं स्थित खेत में मटर की खेती की सिंचाई करने गया था. वह गांव के छह दोस्तों को भी साथ ले गया था. वहां रात लगभग 11 बजे सभी ने कुंबा में रखे पिछले दिनों घर से ले जाये गये चावल का भात व मुर्गा बना कर खाया. करीब दो घंटे बाद सभी को उल्टी होने लगी. इसके बाद सभी देर रात ही घर लौटे. यहां उल्टी में जहर की गंध आने पर ग्रामीणों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें