रांची : समापन समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राज्य के किसानों द्वारा किये गये उत्पाद को पतंजलि श्रेष्ठ उत्पादन मूल्य के साथ क्रय करेगी.किसानों की समृद्धि से ही देश विश्वगुरु बनेगा. कहा : झारखंड के किसानों द्वारा नैसर्गिक, प्राकृतिक और जैविक खाद का उपयोग कर किया गया उत्पादन पतंजलि खरीदेगी. इससे न केवल झारखंड के किसानों को समृद्धि मिलेगी, बल्कि पूरे देश के लोगों को स्वास्थ्य बेहतर होगा. इस मौके पर बाबा रामदेव को सखी मंडलों द्वारा तैयार किया गया करंज का शहद प्रदान िकया गया.
बाबा ने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित शहद को पतंजलि उचित मूल्य पर खरीदेगी. उन्होंने कहा कि ज्यादातर बीमारियां शुद्ध आहार नहीं मिलने की वजह से होती हैं. शुद्ध आहार व्यक्ति का स्ट्रक्चर और कैरेक्टर दोनों ही ठीक कर सकता है. उन्होंने राज्य के कुछ जिलों को ऑर्गेनिक जिलों के रूप में चिह्नित कर वहां गेहूं, धान, तिलहन, दलहन, साग, सब्जियों और जड़ी-बूटियां का उत्पादन करने की सलाह दी.
बाबा रामदेव ने कहा : झारखंड का औद्योगिक विकास तो हुआ था, लेकिन कृषि के क्षेत्र में यह काफी पीछे था. आज कृषि के क्षेत्र में हो रहे कार्यों को देख कर काफी खुशी होती है. मुख्यमंत्री ने किसानों की, खेती की सुध ली है. विकास की दौड़ में संसाधन के दोहन का अधिकतम लाभ इस प्रदेश को मिलना चाहिए. कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति के लिए झारखंड सरकार बधाई की पात्र है. मुख्यमंत्री रघुवर दास की अगुवाई में सरकार ने चुनौतियों को अवसर के रूप में तब्दील कर कीर्तिमान बनाया है. लेकिन, अभी आगे बहुत कुछ करना शेष है.
2025 तक पतंजलि दुनिया की सबसे बड़ी ब्रांड होगी : बाबा ने कहा कि कृषि कम लाभ देनेवाला कार्य है. शेष व्यवसायों में कृषि से अधिक मुनाफा है. लेकिन, मेहनत और तकनीक के संगम से कृषि कार्यों में भी ज्यादा मुनाफा संभव है. 2020 तक पतंजलि भारत में काम करनेवाली सभी विदेशी कंपनियों को पीछे छोड़ देगी. 2025 तक पतंजलि दुनिया की सबसे बड़ी ब्रांड होगी.
अगले साल रांची में तीन दिनों का योग शिविर करायेंगे रामदेव : बाबा रामदेव ने कहा : अगले वर्ष योग दिवस पर रांची में तीन दिनों का शिविर रांची में आयोजित किया जायेगा. उसमें लाखों लोगों को योग कराया जायेगा. झारखंड सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर मैं यह काम मुफ्त में करूंगा. शिविर लगाने के लिए एक रुपया भी नहीं लूंगा.
रांची में मार्च से शुरू होगा आचार्यकुलम : बाबा रामदेव ने कहा : रांची में पतंजलि का स्कूल आचार्यकुलम के लिए भवन बन कर तैयार हो गया है. अगले साल मार्च से वहां पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. शुरू में तीन हजार बच्चों के लिए आचार्यकुलम चलाया जायेगा. वहां कक्षा पांच तक पढ़ाई होगी. आचार्यकुलम बच्चों को संस्कार देगा. बच्चे 10 से 12 घंटे स्कूल में रहेंगे. वह केवल सोने के लिए ही घर जायेंगे. साथ ही आचार्यकुलम सस्ता भी होगा.