19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मेडॉल की गलत रिपोर्टिंग की जांच करेंगे अधीक्षक, दो दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट

रांची : रिम्स में पैथोलॉजिकल जांच करनेवाली निजी एजेंसी मेडॉल द्वारा गलत जांच रिपोर्ट दिये जाने को अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप को जांच का जिम्मा दिया है और दो दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी […]

रांची : रिम्स में पैथोलॉजिकल जांच करनेवाली निजी एजेंसी मेडॉल द्वारा गलत जांच रिपोर्ट दिये जाने को अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप को जांच का जिम्मा दिया है और दो दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है.
गौरतलब है कि न्यूरो विभाग के डॉक्टर बुधवार को ओटी में हेड इंज्यूरी के मरीज संदीप तिर्की (23) के ऑपरेशन की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने मेडॉल द्वारा जारी की गयी मरीज की ब्लीडिंग प्रोफाइल के आधार पर मरीज की खोपड़ी खोलने के लिए चीरा लगाया. लेकिन, पाया कि मरीज का खून बहना बंद नहीं हो रहा है. इस पर उन्हें मेडॉल की जांच रिपोर्ट पर शंका हुई.
डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी रोक दी और दोबारा मरीज की ब्लीडिंग प्रोफाइल की जांच रिम्स के हैमेटोलॉजी विभाग में करायी. वहां से जो रिपोर्ट आयी, उससे डॉक्टरों का शक पुख्ता हो गया कि मेडॉल ने गलत जांच रिपोर्ट दी है. अगर उस आधार पर मरीज की सर्जरी की जाती, तो रक्तस्राव से उसकी मौत हो सकती थी. इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज की सर्जरी टाल दी.
मेडॉल के खिलाफ पहले भी मिलती रही हैं शिकायतें : मेडॉल के खिलाफ पहले भी रिम्स प्रबंधन को कई शिकायतें मिलती रही हैं. मेडॉल द्वारा फर्जी जांच दिखाकर बिल बनाने का मामला पकड़ में आया था. इस पर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में 18 मार्च 2016 को रिम्स की तत्कालीन उपाधीक्षक डॉ वसुंधरा ने जांच की थी, जिसमें आरोप को सही पाया गया था. एजेंसी द्वारा जारी जांच रिपोर्ट पर भी कई बार सवाल खड़े हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें