- अभ्यर्थी जिला शिक्षा पदाधिकारी व विद्यालय प्रबंध समिति के पास जमा कर सकते हैं आवेदन
- सरकारी विद्यालयों के प्रतिनियुक्त शिक्षक लौटेंगे अपने विद्यालय, रद्द होगी प्रतिनियुक्ति
Advertisement
रांची : हड़ताली पारा शिक्षकों की जगह टेट पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, प्राइमरी में 9438 व मिडिल में 10164 मिलेगा मानदेय
रांची : हड़ताली पारा शिक्षकों की जगह टेट पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी. जिलास्तर पर नियुक्ति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा आवेदन जमा लिया जा रहा है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक प्राइमरी […]
रांची : हड़ताली पारा शिक्षकों की जगह टेट पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी. जिलास्तर पर नियुक्ति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा आवेदन जमा लिया जा रहा है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है.
जानकारी के मुताबिक प्राइमरी स्कूल (कक्षा एक से पांच) के शिक्षकों को 9,438 व मिडिल (कक्षा छह से आठ) स्कूल के शिक्षकों को 10,164 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. आवेदन की जांच के बाद अगले सप्ताह से अभ्यर्थियों के योगदान देने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. अभ्यर्थियों से आवेदन के साथ इंटरमीडिएट का अंक प्रमाण पत्र, शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र जमा करने को कहा गया है.
पारा शिक्षकों की हड़ताल से निबटने के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं करने को कहा गया है. यदि किसी जिले में सरकारी विद्यालय के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, तो उसे समाप्त कर मूल विद्यालय भेजने को कहा गया है.
राज्य परियोजना कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया
पारा शिक्षकों की हड़ताल और नयी नियुक्ति को लेकर राज्य परियोजना कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18003456544 और 18003456542 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल नंबर 9471516224 पर एसएमएस अौर व्हाट्स एप कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं.
काम पर लौट रहे पारा शिक्षक
उधर, राज्य के हड़ताली पारा शिक्षक काम पर लौटने लगे हैं. राज्य परियोजना कार्यालय के अनुसार, शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों में 559 पारा शिक्षक काम पर लौट आये. जो शिक्षक नहीं लौटे हैं, उनकी बर्खास्तगी के लिए नोटिस देने की प्रक्रिया भी सोमवार से शुरू हो जायेगी. विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से शिक्षक के घर पर नोटिस चिपकाया जायेगा. नोटिस के 30 दिन बाद शिक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.
भाजपा सांसद-विधायक के आवास का घेराव आज से
राज्य के पारा शिक्षक 25 नवंबर से मंत्री, भाजपा सांसद व विधायक के आवास का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे.एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. मोर्चा का कहना है कि पारा शिक्षकों की हड़ताल पूरी तरह सफल है. उल्लेखनीय है कि राज्य के पारा शिक्षक स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर 16 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement