Advertisement
रांची : पुलिस मुख्यालय में हुई कार्यशाला
मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए बनी रणनीति अफीम की खेती करनेवालों पर कार्रवाई करने का दिया गया निर्देश रांची : पुलिस मुख्यालय सभागार में मादक पदार्थों की तस्करी और उसके प्रभाव विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इस दौरान मादक पदार्थों की अवैध खेती एवं उसके व्यापार पर रोकथाम के लिए विचार-विमर्श […]
मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए बनी रणनीति
अफीम की खेती करनेवालों पर कार्रवाई करने का दिया गया निर्देश
रांची : पुलिस मुख्यालय सभागार में मादक पदार्थों की तस्करी और उसके प्रभाव विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इस दौरान मादक पदार्थों की अवैध खेती एवं उसके व्यापार पर रोकथाम के लिए विचार-विमर्श के बाद विशेष रणनीति बनायी गयी. इसके तहत अफीम की खेती किये जाने वाले स्थानों के पंचायत प्रतिनिधि को तुरंत पुलिस को सूचना देने के बिंदु पर भी चर्चा हुई. साथ ही वन विभाग को भी निर्देशित किया गया कि इस तरह के सभी स्थानों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सूचित करें.
सूचना देनेवाले की गोपनीयता बरकरार रखते हुए उन्हें पुरस्कार देने पर भी चर्चा हुई. कार्यशाला की दूसरी पाली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रतिनिधियों ने विभिन्न जिलों से आये करीब 15 पुलिस उपाधीक्षकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत अनुसंधान कैसे की जाये, इसका प्रशिक्षण दिया.
इसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रेवेन्यू इंटेलिजेंस, फॉरेस्ट और हेल्थ डिपार्टमेंट के अलावा पुलिस मुख्यालय और सीआइडी के अफसरों ने भाग लिया. कार्यशाला में चतरा, सरायकेला, लातेहार, पलामू, खूंटी एवं हजारीबाग के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक तथा सीआरपीएफ/एसएसबी के प्रतिनिधियों सहित 60 प्रतिनिधि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement