रांची : चिट्ठियों का महत्व सदियों से चला आ रहा है. अगर इसका उपयोग कॉरपोरेट की दुनिया में लोगों के प्रोत्साहन के लिए हो, तो उसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है. आज कॉरपोरेट जगत में कम्यूनिकेशन, प्रोत्साहन एवं मोटिवेशन का अहम महत्व है. यह काम पत्रों द्वारा बेहतर तरीके से किया जा सकता है. रांची से पढ़े रजनीश सिंह (मैनेजिंग पार्टनर, सिम्पली एचआ सलूशन) ने करीब 12 साल की ऐसी चिट्ठियों को एक पुस्तक के रूप में पेश किया है. यह उनकी पहली किताब है.
वे उम्मीद करते हैं कि यह किताब सिर्फ कॉरपोरेट जगत ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को भी प्रभावित करेगी. किताब का नाम है- ‘Inspirations to Aspiration – Letters to my team’. इस किताब को होटल कैपिटोल हिल में 24 नवंबर को शाम छह बजे लांच किया जायेगा. किताब अमेजन पर भी उपलब्ध है. रजनीश सिंह रांची के एक्सआईएसएस से एचआर मैनेजमेंट पास कर देश की कई नामी संस्थाओं में काम कर चुके हैं.किताब लांचिंग के दौरान एक्सआइएसएस के प्रोफेसर एसआर शॉक इस किताब के बारे में चर्चा करेंगे.