Advertisement
रांची : मानव तस्करी के किंगपिन पन्ना लाल के पास है करोड़ों की संपत्ति
रांची : झारखंड में मानव तस्करी के किंगपिन रहे पन्ना लाल के पास करोड़ों की संपत्ति होने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने उसकी संपत्ति से संबंधित ब्योरा तैयार किया है. जल्द ही इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर उसकी संपत्ति इडी से जांच कराने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय कर […]
रांची : झारखंड में मानव तस्करी के किंगपिन रहे पन्ना लाल के पास करोड़ों की संपत्ति होने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने उसकी संपत्ति से संबंधित ब्योरा तैयार किया है.
जल्द ही इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर उसकी संपत्ति इडी से जांच कराने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय कर सकती है. अनुशंसा भेजने के लिए प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों को यह भी जानकारी मिली है कि पन्ना लाल के संबंध कुछ प्लेसमेंट एजेंसी के साथ भी हैं. वह संबंधित एजेंसी के जरिये मुंबई, पंजाब, हरियाणा, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, पटना, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और गोवा के राज्य और राज्य के बाहर घरेलू काम, बंधुआ मजदूरी और गलत पेशे में युवतियों को जबरन भेजने का काम करता है.
इसके एवज में पन्ना लाल को उक्त एजेंसी से कमीशन मिलता है. उसी कमीशन से पन्नालाल द्वारा दिल्ली, रांची और पैतृक गांव खूंटी जिला के मुरहू में अवैध तरीके से चल-अचल संपत्ति अर्जित की गयी है.
उल्लेखनीय कि पन्ना लाल के खिलाफ खूंटी एचटीयू थाना में पहले से आठ मामले दर्ज हैं. वहीं उसके खिलाफ रांची के जगन्नाथपुर थाना में एक केस और एक केस दिल्ली के सुलतानपुरी थाना में दर्ज है. वह वर्तमान में पूर्व के केस में जमानत पर है. उसके खिलाफ हाल के दिनों में खूंटी में मानव तस्करी को लेकर केस दर्ज हो चुका है.
वह इन दिनों एक मानवाधिकार संगठन से जुड़ा हुआ है. वह अपनी गाड़ी में मानवाधिकार संगठन का बोर्ड लगा कर आराम से घूम रहा है. पन्ना लाल के पास दिल्ली के विभिन्न बैंक में तीन बैंक एकाउंट और खूंटी में तीन बैंक एकाउंट होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement