Advertisement
रांची : लीज क्वार्टर में रह रहे लोगों को भी मिलेगा एरियर : लालदेव सिंह
रांची : हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि एचइसी प्रबंधन के आदेश के बाद लीज क्वार्टर में रहनेवाले सभी कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को वर्ष 2007 के वेतन पुनरीक्षण बकाये राशि का भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रबंधन ने निर्णय लिया था कि जो […]
रांची : हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि एचइसी प्रबंधन के आदेश के बाद लीज क्वार्टर में रहनेवाले सभी कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को वर्ष 2007 के वेतन पुनरीक्षण बकाये राशि का भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रबंधन ने निर्णय लिया था कि जो भी स्थायी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने लीज क्वार्टर में अतिरिक्त निर्माण किये हैं, उनका वर्ष 2007 के वेतन पुनरीक्षण का बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. इसको लेकर प्रबंधन ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था.
कमेटी की जांच रिपोर्ट में अतिरिक्त निर्माण का जिक्र पाये जाने पर उनका एरियर रोक दिया गया था. इस निर्णय का यूनियन ने विरोध किया था. यूनियन ने केंद्रीय सतर्कता आयोग, भारी उद्योग सचिव, संयुक्त सचिव तथा प्रधानमंत्री की पत्र लिखकर आग्रह किया था कि प्रबंधन के इस गलत नीति का वापस कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement