रांची : समाज में हाशिए पर जीने वाले बच्चों के को किस तरह शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराये जायें, इस विषय पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन होटल कैपिटल हिल में किया गया. यह आयोजन संस्था ‘सेव चिल्ड्रेन’ ने झारखंड राइट टू एजुकेशन फोरम (जेआरटीईएफ) के सहयोग से किया था.
झारखंड में ‘सेव चिल्ड्रेन’ सौ प्राथमिक विद्यालयों और 200 आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिये समाज के पिछड़े बच्चों को शिक्षित करने में जुटा है. इसके तहत एक मॉडल तैयार किया जा रहा है जिसके तहत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है.इस गोष्ठी में झारखंड आरटीई फोरम के प्रवक्ता एके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मधुकर महिला एवं बाल विकास और सामाजिक प्रतिभूति विभाग से प्रीती कुमार व आईसीडीएस के सहायक निदेशक मौजूद थे.