7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरी बाजार स्टोर में खड़ी चार सिटी बसें खाक डीडी टेक्सटाइल में वूलेन के कपड़े जलकर राख

साढ़े छह घंटे के अंतराल में अपर बाजार में अगलगी की दो घटनाओं से मची अफरातफरी अपर बाजार में सोमवार को साढ़े छह घंटे के अंतराल में अगलगी की दो घटनाएं हुईं. पहली घटना सुबह 11 बजे के करीब बकरी बाजार स्थित रांची नगर निगम के स्टोर में हुई, जहां खड़ी सिटी बसों में आग […]

साढ़े छह घंटे के अंतराल में अपर बाजार में अगलगी की दो घटनाओं से मची अफरातफरी
अपर बाजार में सोमवार को साढ़े छह घंटे के अंतराल में अगलगी की दो घटनाएं हुईं. पहली घटना सुबह 11 बजे के करीब बकरी बाजार स्थित रांची नगर निगम के स्टोर में हुई, जहां खड़ी सिटी बसों में आग लग गयी.
हादसे में चार सिटी बसें पूरी तरह जल कर राख हो गयीं. इससे रांची नगर निगम को करीब 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर दमकल विभाग का वाहन और नगर निगम के टैंकर मौके पर पहुंचे और आग को काबू किया. इधर, शाम सवा पांच बजे अपर बाजार स्थित डीडी टेक्सटाइल के तीसरे तल्ले में आग लग गयी, जिससे यहां रखे लाखों रुपये के वूलेन के कपड़े जलकर राख हो गये. हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर माकै पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंची और आग को काबू किया.
रांची : बकरी बाजार स्थित रांची नगर निगम के स्टोर में खड़ी सिटी बसों में सोमवार को आग लग गयी. इस हादसे में तीन सिटी बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गयीं. जबकि, एक सिटी बस भी आधी से ज्यादा जल गयी है. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और नगर निगम के टैंकरों ने आग को काबू किया.
आसपास के लोगों ने बताया कि बकरी बाजार स्थित रांची नगर निगम के स्टोर में खड़ी सिटी बसों की बैटरियां एहतियात के तौर पर निकाल दी गयी थीं, ताकि शॉट सर्किट या किसी अन्य कारण से आग न लगे.
इसके बावजूद यह हादसा हो गया. चूंकि स्टोर में किसी तरह की घेराबंदी नहीं है, इसलिए यहां दिन भर शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. ये लोग दिन भर इन बसों में बैठकर गांजा व शराब पीते हैं. संभवत: इसी कारण बस में आग लगी होगी.
दो बसों के बीच केवल केवल एक फीट का गैप : जिस जगह पर आग लगी, वहां 30 से अधिक सिटी बसें कतार में खड़ी थीं. दो बसों के बीच का गैप एक फीट से भी कम है. ऐसे में जब एक बस में आग लगी, तो उससे उठती लपटों ने एक के बाद एक चार बसों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, समय रहते फायर ब्रिगेड और नगर निगम के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से अन्य बसों को धकेल कर आग से दूर कर दिया.
नहीं मिल रहे ऑपरेटर इसलिए खड़ी हैं बसें
बकरी बाजार स्थित स्टोर में पिछले नौ माह से ये सिटी बसें खड़ी हैं. इन बसों को चलाने के लिए रांची नगर निगम निगम ने नौ बार टेंडर निकाला. लेकिन, कोई ऑपरेटर नहीं मिला. जिस जगह हादसा हुआ है, वहां से कुछ दूर बकरी बाजार दुर्गा पूजा पंडाल का सामान रखा हुआ था. गनीमत रही कि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
जाम में फंसा फायर ब्रिगेड का वाहन
लोगों की मानें, तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी जैसे ही अपर बाजार की गलियों में घुसी, जाम में फंस गयी. उस वक्त दूसरी सिटी बस जल रही थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी को जाम से निकलने में 20 मिनट से अधिक का समय लग गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी के घटनास्थल तक पहुंचने भर में तीसरी बस भी जल गयी. और चौथी बस आग की चपेट में आ चुकी थी.
बस जलने की घटना की उच्चस्तरीय जांच हो
रांची. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता ने बकरी बाजार स्थित रांची नगर निगम के स्टोर में खड़ी सिटी बसों में आग लगने की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. श्री गुप्ता ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है. यह निगम की लापरवाही ही थी कि आज कई माह से खड़ी ये बसें जंग खा रही हैं. नगर निगम में पहले भी कई बार सिटी बसों के नाम पर घोटाला हुआ है. इसलिए इसमें भी किसी न किसी प्रकार की साजिश छुपी हुई है. इसलिए इस घटना की उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है.
डीडी टेक्सटाइल के तीसरे तल्ले में लगी थी आग
रांची : अपर बाजार स्थित डीडी टेक्सटाइल के तीसरे तल्ले पर सोमवार शाम 5:15 बजे आग लग गयी. इससे काफी मात्रा में वूलेन के कपड़े जलकर खाक हो गये. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही दमकल की पहली गाड़ी आड्रे हाउस से 5:40 बजे पहुंची.
फिर दूसरी गाड़ी 5:42 बजे और तीसरी गाड़ी 5:52 बजे पहुंची. वहीं डोरंडा से शाम छह बजे चौथी गाड़ी मौके पर आयी. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इससे बड़ी घटना टल गयी. दुकान में मौजूद कर्मियों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि मामले की जांच मंगलवार को होने के बाद आग लगने की सही वजह सामने आयेगी.
आग लगने से बिजली गुल
डीडी टेक्सटाइल में आग लगने से शाम 5:00 बजे से रात 8:30 बजे तक संबंधित इलाकों की बिजली गुल रही. विभाग के अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा कारणों से अपर बाजार व शहीद चौक फीडर से बिजली बंद करा दी गयी थी. उधर, बीती रात मछली घर के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण सर्किट हाउस फीडर से बीती रात 11:30 बजे से 01:30 बजे तक बिजली बंद रही.
कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज
रांची : सिटी बसों में आग लगने को लेकर नगर निगम के सिटी मैनेजर सौरभ कुमार ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में यह मांग की गयी है कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाये. ताकि ऐसे असामाजिक तत्व आगे दोबारा इस प्रकार की हरकत न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें