11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पारा शिक्षकों व मीडिया कर्मियों पर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच हो : आप

रांची : झारखंड स्थापना दिवस समारोह के दौरान पारा शिक्षकों व मीडियाकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास रखा और धरना दिया. इस दौरान परा शिक्षकों पर दर्ज मुकदमा व बर्खास्तगी वापस लेने, लाठीचार्ज की घटना की न्यायिक जांच […]

रांची : झारखंड स्थापना दिवस समारोह के दौरान पारा शिक्षकों व मीडियाकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास रखा और धरना दिया. इस दौरान परा शिक्षकों पर दर्ज मुकदमा व बर्खास्तगी वापस लेने, लाठीचार्ज की घटना की न्यायिक जांच कराने, दोषी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गयी.
पार्टी के प्रदेश संयाेजक जयशंकर चौधरी ने कहा कि सरकार जन आंदोलनों को लाठी-गोली से दबाना चाहती है. सरकार संवेदनहीन हो गयी है. प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मुंडा ने कहा कि मीडियाकर्मियों पर लाठीचार्ज कराना सरकार की कायरतापूर्ण हरकत है.
पवन पांडेय ने कहा कि सरकार ने हक व विरोध की आवाज को दबाने के लिए डंडे व पुलिस को अपना हथियार बना लिया है. मौके पर राजन कुमार सिंह, हरदयाल यादव, अविनाश नारायण, आलोक शरण, यास्मिन लाल, संचारी सेन, जाबिर हुसैन, पीयूष झा, मनोज चौरसिया, राहुल कुमार, पूनम कुमारी, रवि टोप्पो, कृष्ण किशोर, संतोष विश्वकर्मा,अश्विनी कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें