27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भाजपाइयों ने की पार्टी कार्यालय में तालाबंदी

सात मंडल कमेटी ने दी इस्तीफे की धमकी कहा : साजिश के तहत कार्रवाई कर रही पुलिस रांची-धनबाद : भाजपा मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह के पुत्र तथा भतीजा को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार रात को पार्टी के धनबाद जिला कार्यालय में […]

सात मंडल कमेटी ने दी इस्तीफे की धमकी
कहा : साजिश के तहत कार्रवाई कर रही पुलिस
रांची-धनबाद : भाजपा मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह के पुत्र तथा भतीजा को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार रात को पार्टी के धनबाद जिला कार्यालय में ताला जड़ दिया. साथ ही सात मंडल कमेटियों ने 24 घंटे के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है.
रविवार की शाम पार्टी के जिला कार्यालय में भाजपा के सदर मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान, भूली मंडल के अध्यक्ष ललन मिश्र, मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह, बरटांड़ मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि धनबाद विधानसभा क्षेत्र के सातों मंडल अध्यक्ष सहित पूरी कमेटी कल इस्तीफा दे देगी. कहा कि अगर सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी एवं एएसआइ ममता पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे लोग भाजपा से नाता तोड़ लेंगे. ऐसे सत्ताधारी दल में रहने का क्या लाभ जहां न सम्मान मिले और न ही इंसाफ.
पार्टी के कई बड़े नेताओं की चुप्पी के सवाल पर कहा कि आने वाले चुनाव में ऐसे नेताओं को मजा चखायेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष से मिल कर अपनी बातों को रखेंगे. अगर मांगें पूरी नहीं हुई, तो कल रांची में ही इस्तीफा दे देंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा बैंक मोड़ मंडल के महामंत्री संजयनंद गोस्वामी, सन्नी कुमार सहित कई मौजूद थे.
तालाबंदी गलत : भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि जिला कार्यालय में तालाबंदी गलत है. कार्यकर्ताओं को धैर्य से काम लेना चाहिए. जिलाध्यक्ष होने के नाते वे हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें