29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : व्यापार और उद्योगों के लिए सीए एक डॉक्टर के समान : राज्यपाल

आइसीएआइ का दो दिवसीय अखिल भारतीय कांफ्रेंस शुरू रांची : आज हमारे देश की विकास दर दुनिया में सबसे अधिक है. पूरे विश्व के निवेशक भारत में निवेश के लिए इच्छुक हैं. ऐसी स्थिति में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) का रोल काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. यह बातें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को करमटोली स्थित […]

आइसीएआइ का दो दिवसीय अखिल भारतीय कांफ्रेंस शुरू
रांची : आज हमारे देश की विकास दर दुनिया में सबसे अधिक है. पूरे विश्व के निवेशक भारत में निवेश के लिए इच्छुक हैं. ऐसी स्थिति में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) का रोल काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. यह बातें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को करमटोली स्थित सेलिब्रेशन हॉल में कही. श्रीमती मुर्मू दो दिवसीय अखिल भारतीय कांफ्रेंस के उद्घाटन के मौके पर बोल रही थीं.
आयोजन दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), नयी दिल्ली की कमेटी फॉर एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स फॉर लोकल बॉडीज ने किया था. श्रीमती मुर्मू ने कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स व्यापार और उद्योगों के लिए एक डॉक्टर के समान होते हैं. वे इसके लिए वित्तीय मदद की व्यवस्था, वैधानिक जरूरतों की पूर्ति और इनके विकास के लिए हमेशा बेहतर सलाह देते हैं. ऐसे आयोजन का लाभ झारखंड और इसके आसपास के सीए को मिलेगा.
सीए प्रोफेशन वालाें के लिए नये अवसर : कांफ्रेंस के पहले तकनीकी सत्र का विषय एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स फॉर लोकल बॉडीज था. वक्ता सीए अजोय छाबड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र में हम सीए प्रोफेशन वालों के लिए एक नया अवसर भी है. आज केंद्र के सभी निकायों की एकाउंटिंग प्रणाली डबल एंट्री सिस्टम से संपादित हो रही है, इसमें चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
आइसीएआइ, नयी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष सीए अमरजीत चोपड़ा ने कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को अपने हर अंकेक्षण कार्य या एकाउंटिंग का सत्यापन कार्य करने में हमेशा इंडियन एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखना चाहिए. आज लगभग हर कानूनों में बदलाव कर किसी भी तरह की भूल या चूक पर दंड के प्रावधान डाल दिये गये हैं. आज सरकार भी इसके लिए पूरी तरह सजग है. पूरी तरह से संतुष्ट हों. जल्दबाजी में किसी भी तरह के अंकेक्षण या सत्यापन का काम नहीं करना चाहिए.
सीए द्वारा लेखा-जोखा होना चाहिए : कानपुर के विशेषज्ञ सीए धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हर पंजीकृत व्यक्ति जिसका वित्तीय वर्ष के दौरान जीएसटी ऑडिट टर्नओवर सीमा दो करोड़ रुपये पार कर चुकी है, उनका चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा लेखा-जोखा होना चाहिए. जीएसटी एक्ट में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा अंकेक्षण करना काफी महत्वपूर्ण पहलू है. हमें अपने अंकेक्षण कार्य के लिए जीएसटी एक्ट के तहत जो भी अधिकार दिये गये हैं, उसका पूरा उपयोग करते हुए संतुष्टिपूर्वक काम करना चाहिए.
आज कांफ्रेंस का होगा समापन : कांफ्रेंस का समापन रविवार को होगा. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कांफ्रेंस चलेगा. कांफ्रेंस का विषय आयकर, इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड है. कार्यक्रम को इंस्टीट्यूट आॅफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष सीएस ममता बिनानी, सीए कपिल गोयल और कृष्णानंद नारनोलिया संबोधित करेंगे.
आयोजन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका : आयोजन में आयोजन समिति के सदस्य सीए अविनाश दीवान, सीए संजय वाधवा, सीए संदीप जालान, सीपीइ कमेटी की अध्यक्ष सीए मनीषा बियानी, सीए मनीष जैन, सीए बिनोद पांडेय, सीए प्रवीण शर्मा, सीए विनीत अग्रवाल, सीए अर्जुन सिंघानिया, सीए दीपक शर्मा, सीए नवीन डोकानिया, सीए घनश्याम राजगढ़िया, सीए दीपक पटेल, सीए नीलेश पटेल, सीए उदय जायसवाल, सीए संजीत कुमार श्रीवास्तव, सीए सर्वेश जैन, सीए आशीष राणासरिया और सीए आनंद प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका है.
वर्चुअल क्लासेस और लाइब्रेरी शुरू होंगे
रांची शाखा के अध्यक्ष सीए राज कुमार ने कहा कि रांची में छात्रों के लिए उनके अध्ययन में मदद के लिए कम कोर्स फीस पर अपने सदस्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के सहयोग से वर्चुअल क्लासेस शुरू की जायेंगी. महीने के अंत तक सीए के विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल क्लासेस और लाइब्रेरी शुरू किये जायेंगे.
धन्यवाद ज्ञापन रांची शाखा के सचिव सीए आशीष कुशवाहा ने किया. तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता सीए सुमित अग्रवाल और सीए प्रवीण सिन्हा ने किया. मंच संचालन सीए शुभम मोदी और सीए मनीषा अग्रवाल ने किया. सदस्यों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें