13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ की तैयारी : 13-14 को शहर में प्रवेश नहीं करेंगे भारी वाहन, सुरक्षा में एक हजार अतिरिक्त जवान रहेंगे तैनात

छठ तालाब की ओर जानेवाले रास्ते में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रांची : महापर्व छठ को लेकर रांची पुिलस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है़ एक ओर जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न छठ घाटों को पांच जोन में बांटा गया है, वहीं एक हजार अतिरिक्त जवानों […]

छठ तालाब की ओर जानेवाले रास्ते में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद
रांची : महापर्व छठ को लेकर रांची पुिलस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है़ एक ओर जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न छठ घाटों को पांच जोन में बांटा गया है, वहीं एक हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती का निर्णय लिया गया है़ 13 व 14 नवंबर को शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है़ इस संबंध में यातायात पुलिस अधीक्षक संजय रंजन सिंह ने आदेश जारी कर दिया है.
उनके अनुसार 13 नवंबर को प्रातः आठ बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा 14 नवंबर को सुबह दो बजे से रात्रि 10 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इस दौरान पिस्का मोड़ से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी भारी वाहन कांठीटांड़, कटहल मोड़ या नया सराय से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे के रास्ते हजारीबाग की ओर जा सकेंगे. वहीं हजारीबाग की ओर से आने वाले वाहन भी इसी रास्ते से आवागमन कर सकेंगे़ वहीं टाटा रोड से हजारीबाग जाने वाले वाहन भी टाटीसिल्वे के रास्ते से ही जा सकेंगे.
इन स्थानों पर की जायेगी बैरिकेडिंग
छठ के दौरान जहां शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. वहीं छठ तालाब की ओर जानेवाले मार्ग पर छोटे वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा. इसके लिए कई स्थानों पर बैरियर लगाये जायेंगे.
रणधीर वर्मा चौक के पास
एसएसपी आवास से आने वाले रोड पर
जाकिर हुसैन पार्क से अानेवाले रोड पर
एटीआइ से आने वाले रोड पर
कांके रोड के चांदनी चौक के पास
कांके रोड स्थित राम मंदिर के पास
पिस्का मोड़ के पास
शालीमार बाजार मोड़ के पास
शहीद मैदान के पास
जेल चौक के पास
लाइन टैंक रोड में यातायात थाना के पास
सर्जना चौक के सामने बड़ा तालाब जाने वाले रोड पर
मेन राेड स्थित संकटमोचन मंदिर के पास से बड़ा तालाब की ओर
धुर्वा गोल चक्कर के पास
चुटिया पावर हाउस जाने वाले रोड में राम मंदिर के पास
स्वर्ण रेखा नदी जाने वाले रास्ते में चुटिया केतारी बगान के पास
प्रगति नगर ऑक्सफोर्ड स्कूल जाने वाले मार्ग में (बहू बाजार उत्तरी भाग में )
हरमू बाइपास में बड़ा तालाब आने वाली दोनों रोड पर
मारवाड़ी कॉलेज मोड़ से बड़ा तालाब आने वाले रोड पर
सेवा सदन अस्पताल से बड़ा तालाब आने वाले मार्ग पर
पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को किया एलर्ट
छठ पर्व के दौरान पूर्व में घटित घटनाओं की जानकारी दी गयी
रांची : छठ पर्व के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को एलर्ट किया है. सुरक्षा से संबंधित कई बिंदुओं पर निर्देश भी दिये गये हैं, ताकि छठ पर्व के दौरान कोई तनाव, दुर्घटना या अनहोनी न हो. घटना होने पर तत्काल उसपर रोक लगायी जा सके. एलर्ट के रूप में छह पर्व के दौरान पूर्व में घटित घटनाओं के बारे भी जानकारी दी गयी है. बताया गया कि वर्ष 2016 में पलामू जिला के छतरपुर में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था.
पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2016 में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. एक पक्ष द्वारा एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपने के बाद उसकी गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने महेशपुर थाना में घुस कर हंगामा किया था. रोड भी जाम किया गया था. वहीं धनबाद जिला के निरसा क्षेत्र में वर्ष 2014 में एक धार्मिक स्थल के पास पानी बहाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. हजारीबाग जिला में भी वर्ष 2010 में दो पक्षों के बीच विवाद हो चुका है. इसी को लेकर एलर्ट किया गया है.
सुरक्षा से संबंधित प्रमुख निर्देश
छठ घाट जाने वाले मार्ग एवं छठ घाट में होने वाली भीड़ का लाभ उठाकर असामाजिक तत्व विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं. इस तरह की घटना पर नियंत्रण लाने के लिए उपद्रवी तत्व को चिह्नित करते हुए संवेदनशील इलाके में पुलिस बल की तैनाती करें. छठ के दिन और रात में सघन गश्ती सुनिश्चित करें.
छठ पर्व के दौरान छठ घाटों से महिलाएं देर शाम लौटती हैं. इसके साथ दूसरे दिन अहले सुबह ही घाट पर पहुंच जाती हैं. छठ पर्व पर अर्घ्य देने के लिए घर से निकल जाने पर रिहायशी इलाके सुनसान हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में घरों में चोरी होने की संभावना बढ़ जाती है.
इसके लिए पुलिस गश्ती बढ़ायी जाये. इस दिशा में कार्य करते हुए राजधानी के छह थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके के 24 हॉट स्पॉट चिह्नित कर 13 और 14 नवंबर को एसएसपी अनीश गुप्ता ने तीन शिफ्ट में बाइक से विशेष गश्ती की व्यवस्था की है.
छठ घाट पर लोग गलत ढंग से पटाखा जलाते हैं. इस पर रोक लगाने के लिए प्रचार माध्यमों से जागरूकता फैलायी जाये. स्थानीय थाना द्वारा छठ घाट पर मौजूद पूजा समिति के माध्यम से आतिशबाजी नहीं करने के लिए संदेश प्रसारित किया जाये.
छठ घाट वाले जलाशय, नदी तालाब या डैम में व्रतियों के अधिक गहराई में उतरने से पहले किनारे-किनारे बैरिकेडिंग की जाये, ताकि श्रद्धालु निश्चित सीमा रेखा से अधिक गहराई वाले स्थान में नहीं जा सकें. वैसे छठ घाट जहां श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होती और तालाब गहरा है, वहां तैनात जवानों को टायर का ट्यूब प्रदान किया जाये, ताकि डूबने की घटना होने पर तत्काल बचाया जा सके. छठ घाट पर गोताखोर और नौका की भी व्यवस्था की जाये.
रांची : छठ के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए राजधानी में 43 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजधानी को चार जोन में बांटा गया है. चार जोनल मजिस्ट्रेट व चार पुलिस पदाधिकारियों की विशेष प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक जोन में 4-6 थाना क्षेत्रों को शामिल किया गया है.
राजधानी के 16 थाना क्षेत्रों में लगभग 60 छठ तालाबों व घाटों के लिए 34 स्टैटिक दंडाधिकारी व 60 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. छह तालाबों के लिए क्यूआरटी को तैनात किया गया है. इसके लिए पांच दंडाधिकारी व छह पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके अलावा घाटों पर लाइट की व्यवस्था, सफाई की समुचित व्यवस्था व गहरे तालाबों में बोट की व्यवस्था की गयी है.
15 संवेदनशील मार्ग चिह्नित : छठ के दौरान श्रद्धालु विभिन्न मार्गों से होकर छठ घाटों तक पहुंचते हैं. जिला प्रशासन द्वारा 15 मार्गों को संवेदनशील मार्ग के रूप में चिह्नित किया गया है. इन मार्गों में लगभग 15 पुलिस पदाधिकारी की विशेष तौर पर प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन मार्गों पर गश्ती के लिए 48 बाइक दस्ता भी होगा.
डिस्टिलरी तालाब की सफाई की गयी
रांची : छठ पर्व को लेकर लेकर डिस्टिलरी तालाब में कोकर छठ पूजा समिति के सदस्यों ने सफाई अभियान चला. इस दौरान तालाब की सफाई की गयी. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा के दौरान घाट को आकर्षक रूप से सजाया जायेगा. घाट को लाइट, फूल व बैलून से सजाया जायेगा.
पूजा के सफल आयोजन में संरक्षक युवराज पासवान,अमित सरकार, संतोष साहू, अवनीश सिंह, नवीन सिंह, अध्यक्ष राजेश महतो, मनोज श्रीवास्तव,संतोष लकड़ा, संतोष श्रीवास्तव, सन्नी पासवान, संजीव चौधरी, नरेंद्र नाथ विश्वास, अमरनाथ शर्मा, सुमित सरकार, जय प्रकाश कुमार आदि सदस्य लगे हुए हैं.
ज्यादा गहराईवाले घाटों पर बांस और लाल निशान लगायें
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को राजधानी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया. मंत्री श्री सिंह जेल चौक तालाब, चडरी तालाब, बड़ा तालाब, मधुकम तालाब, सरोवर नगर तालाब, कांके डैम के पूर्वी साइड व हटनिया तालाब गये. तालाबों की सफाई देख मंत्री संतुष्ट नजर आये. मंत्री ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि युद्ध स्तर पर घाटों की सफाई करायें. सोमवार तक शहर के सभी घाट हर हाल में श्रद्धालुओं के लिए तैयार हो जाने चाहिए.
उन्होंने कहा कि ज्यादा गहराई वाले घाटों पर बांस और लाल निशान लगाया जाये. श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. सभी तालाबों पर एनडीआरएफ की टीम की मौजूदगी सुनिश्चित की जाये. निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद समेत नगर निगम के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
तालाब में मिट्टी डालने पर हुए नाराज : बड़ा तालाब के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने देखा कि यहां मिट्टी डालकर घाट बनाया जा रहा है. इस पर उन्होंने नाराजगी जतायी और कहा कि इस प्रकार से मिट्टी डालकर तालाब को न भरें. इससे तालाब छोटा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्व समाप्त होते ही यहां से तुरंत मिट्टी निकाल दें. मंत्री ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि डोरंडा काली पूजा समिति द्वारा रविवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इसलिए डोरंडा क्षेत्र के तालाबों की सफाई पर विशेष ध्यान रखें.
रांची : टाटीसिलवे का स्वर्णरेखा छठ घाट व्रतियों के लिए तैयार
रांची : टाटीसिलवे में स्वर्णरेखा नदी का छठ घाट व्रतियों के तैयार हो गया है. सूर्य मंदिर कमेटी के सहयोग से स्थानीय लोगों ने घाट की सफाई की. इधर, कमेटी के सदस्य छठ व्रतियों को हर सुविधा मुहैया कराने की तैयारी में है. कमेटी के सौजन्य से घाट पर लाइट, साउंड, पूजा सामग्री, अर्घ्य के लिए दूध, आम की लकड़ी तथा सुबह के अर्घ्य के बाद छठ व्रतियों के लिए चाय की व्यवस्था की जाती है. गौरतलब है कि टाटीसिलवे के स्वर्णरेखा घाट पर टाटीसिलवे सहित दीपाटोली मिलिट्री कैंप, बूटी मोड़ व बरियातू तक से छठ व्रती आते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel