18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर : मानव सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी सेवा

मांडर : कॉन्स्टेंट लिवन्स अस्पताल मांडर की तीसरा वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि रांची महाधर्मप्रांत के आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने मांडर पल्ली के पुरोहित फादर विलियम तिर्की, अस्पताल के निदेशक फादर जॉर्ज के साथ समारोही मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. उन्होंने कहा कि अमीर-गरीब, अनपढ़-पढ़े लिखे व मित्र-शत्रु सभी ईश्वर की रचना हैं. […]

मांडर : कॉन्स्टेंट लिवन्स अस्पताल मांडर की तीसरा वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि रांची महाधर्मप्रांत के आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने मांडर पल्ली के पुरोहित फादर विलियम तिर्की, अस्पताल के निदेशक फादर जॉर्ज के साथ समारोही मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया.
उन्होंने कहा कि अमीर-गरीब, अनपढ़-पढ़े लिखे व मित्र-शत्रु सभी ईश्वर की रचना हैं. हमें सभी से प्रेम करना चाहिए. गरीब व दुखियों से प्यार से ही हमें ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है. आर्च बिशप ने अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों को निःस्वार्थ भाव से बीमारों की सेवा करने के लिए बधाई दी. कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी सेवा है.
फादर जॉर्ज ने फादर कॉन्स्टेंट लिवन्स की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि बेल्जियम में जन्मे फादर लिवन्स का कार्यक्षेत्र छोटानागपुर ही था. उन्हीं के नाम पर इस अस्पताल का नामकरण किया गया है. इस अवसर पर नर्सिंग की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. समारोह में अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए तीन कर्मचारियों के अलावा उत्कृष्ट कार्य के लिए चमरा उरांव को सम्मानित किया गया.
संचालन डॉ हुमा फिरोज व सुमन तिर्की ने किया. मौके पर फादर सिजो, सिस्टर आइलिन, सिस्टर रोजलिन, सिस्टर सुचिता, सिस्टर फ्लोरिया, डॉ गीता, डॉ अभिलाषा, कोमल अग्रवाल, प्रीतम साइम्स, संजय पाल, प्रवीण एक्का सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें