Advertisement
रांची : 17 तक पहले से तय किराये पर ही चलेंगी सिटी बसें
रांची : सिटी बसों के ऑपरेटर किशोर मंत्री के साथ मंगलवार को बस भाड़ा वृद्धि के मुद्दे पर अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बैठक की. बैठक में ऑपरेटर ने कहा कि छह माह में डीजल की कीमताें में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इस कारण बस चलाना घाटे का सौदा बन गया है. वर्तमान […]
रांची : सिटी बसों के ऑपरेटर किशोर मंत्री के साथ मंगलवार को बस भाड़ा वृद्धि के मुद्दे पर अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बैठक की. बैठक में ऑपरेटर ने कहा कि छह माह में डीजल की कीमताें में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इस कारण बस चलाना घाटे का सौदा बन गया है. वर्तमान निर्धारित किराया में दो रुपये की वृद्धि की जाये.
ऑपरेटर की बातें सुनने के बाद अपर नगर आयुक्त ने कहा कि निगम अापकी मांगों पर गंभीर है. फिलहाल त्योहार का समय है, इसलिए अभी बस भाड़े में वृद्धि उचित नहीं होगा. आप कुछ दिनों का समय दीजिए. निगम इस मामले पर विचार विमर्श कर उचित फैसला लेगा.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ऑपरेटर 17 नवंबर तक पूर्व निर्धारित भाड़ा पर ही सिटी बसों का परिचालन करेंगे. 17 नवंबर को निगम में बैठक कर भाड़ा वृद्धि पर फैसला लिया जायेगा. गौरतलब है कि सिटी बस ऑपरेटर ने नगर निगम से सिटी बसों का किराया दो रुपये बढ़ाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी, तो वे वर्तमान में चल रही सभी 25 सिटी बसों को नगर निगम कार्यालय के पास खड़ी कर देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement