Advertisement
हटिया : पूर्व आइपीएस नटराजन के पुत्र का शव मिला
रांची/ हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सेनेटोरियम रोड निवासी पूर्व आइपीएस अफसर पीएस नटराजन के सबसे छोटे बेटे अविनाश त्यागी (35) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव घर के सामने गेट पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. […]
रांची/ हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सेनेटोरियम रोड निवासी पूर्व आइपीएस अफसर पीएस नटराजन के सबसे छोटे बेटे अविनाश त्यागी (35) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव घर के सामने गेट पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
तुपुदाना ओपी के प्रभारी तारिक ने बताया कि अविनाश के भाई सिद्धार्थ की शिकायत पर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बारे भी जानकारी ली गयी है. लेकिन अभी तक हत्या की स्पष्ट बात सामने नहीं आयी है.
इधर मामले में मृतक के पिता पीएस नटराजन ने बताया कि शनिवार को अविनाश त्यागी आश्रम जाने की बात कह कर करीब दो बजे घर से निकला था. उसने शाम सात बजे तक घर वापस आने की बात कही थी. लेकिन रात्रि 10 बजे तक वह वापस नहीं लौटा.
इसके बाद सभी खाना खाकर सोने जा रहे थे. इसी बीच 10.30 बजे किसी ने गेट खटखटाया और गेट खोलने पर देखा कि अविनाश को गेट के पास लेटा कर दो युवक बाहर निकल गये. दोनों युवक स्कूटी से आये थे.
शराब पीने का आदी था अविनाश त्यागी : गेट पर बेसुध मिले परिजन अविनाश को घर के अंदर ले गये, तब भी वह बेहोश था. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत तुपुदाना ओपी पुलिस को सूचना दी गयी और गश्ती गाड़ी से ही घरवाले उसे रिम्स ले गये. जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के बड़े भाई सिद्धार्थ ने बताया कि अविनाश शराब का काफी सेवन करता था. उसकी मौत संदिग्ध है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पायेगा कि उसकी हत्या हुई है या शराब के सेवन से मौत हुई है.
स्कूटी सवार युवकों की पुष्टि नहीं: थानेदार
तुपुदाना ओपी प्रभारी ने स्कूटी सवार युवकों के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि स्कूटी सवार किसी युवक द्वारा अविनाश को गेट पर छोड़े जाने की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस को आशंका है कि उसकी मौत शराब अत्यधिक शराब की वजह से हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement