Advertisement
रांची़ : स्किल सेक्टर में समन्वय बना कर कार्य करें विभाग
रांची़ : अाकांक्षा जिले में चल रही योजनाओं को लेकर शनिवार को केंद्रीय नोडल पदाधिकारी अलका तिवारी ने समाहरणालय में सारे अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, आधारभूत संरचना, स्किल डेवलपमेंट व वित्तीय इंक्लूजन सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की. इसके अलावा केंद्रीय एवं राज्य […]
रांची़ : अाकांक्षा जिले में चल रही योजनाओं को लेकर शनिवार को केंद्रीय नोडल पदाधिकारी अलका तिवारी ने समाहरणालय में सारे अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, आधारभूत संरचना, स्किल डेवलपमेंट व वित्तीय इंक्लूजन सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की.
इसके अलावा केंद्रीय एवं राज्य स्तर पर नीतियों की समीक्षा की गयी. श्रीमती तिवारी ने कहा कि स्किल सेक्टर में सारे विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें, ताकि रांची जिले में कार्य प्रगति में गति लायी जा सके.
रांची डीसी राय महिमापत रे ने वर्तमान में किये गये कार्य एवं भविष्य में किये जाने वाले कार्यों से संबंधित प्रेजेंटेशन भी दिया.बैठक में वैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गयी जिसके कारण योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं. बैठक में बैंकिंग एवं पोस्टल विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी दिव्यांशु झा, सदर एसडीओ गरिमा सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement