Advertisement
रांची़ : फार्क एंड कार्क रेस्टोरेंट के संचालक की हत्या करने के इरादे से पहुंचा था सोनू इमरोज
रांची़ : मेन रोड ओवरब्रिज के समीप फार्क एंड कार्क रेस्टोरेंट के संचालक विकास सिंह उर्फ ऋषि सिंह की हत्या के इरादे से मंगलवार को सोनू इमरोज पांच साथियों के साथ पहुंचा था, लेकिन ऋषि सिंह के वहां नहीं रहने के कारण सभी लौट गये़ ऋषि सिंह ने एसएसपी अनीश गुप्ता को बताया कि साेनू […]
रांची़ : मेन रोड ओवरब्रिज के समीप फार्क एंड कार्क रेस्टोरेंट के संचालक विकास सिंह उर्फ ऋषि सिंह की हत्या के इरादे से मंगलवार को सोनू इमरोज पांच साथियों के साथ पहुंचा था, लेकिन ऋषि सिंह के वहां नहीं रहने के कारण सभी लौट गये़
ऋषि सिंह ने एसएसपी अनीश गुप्ता को बताया कि साेनू इमरोज ने बंगाल के एक शूटर को उसकी हत्या के लिए बुलाया है़ इस घटना के बाद पुलिस ने ऋषि सिंह को बॉडीगार्ड दिया है़ बताया जाता है कि मंगलवार शाम 7:45 बजे एक स्काॅर्पियो से सोनू इमरोज पांच गुर्गों के साथ पहुंचा था़ वह स्काॅर्पियो में बैठा था जबकि तीन साथी रेस्टोरेंट के अंदर ऋषि सिंह के संबंध में पूछताछ करने गये़
काउंटर पर बैठा कर्मचारी उन तीनों को लेकर ऋषि सिंह जहां बैठता है वहां गया, लेकिन संयोग से ऋषि सिंह नहीं था. बताया जाता है कि सोनू जब जमशेदपुर जेल में बंद था, उस समय भी ऋषि सिंह को हर महीने पांच लाख रुपये रंगदारी देने को कहा था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement