Advertisement
झारखंड में एक साथ नहीं होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव : लक्ष्मण गिलुवा
भाजपा कार्यालय में हुई लोकसभा संयोजक, विधानसभा कोर कमेटी सहित सांसदों व विधायकों की बैठक रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि झारखंड में लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ नहीं होंगे. पहले लोकसभा फिर विधानसभा का चुनाव होगा. पार्टी ने एक साथ चुनाव कराने का प्रयास किया था, लेकिन यह संभव […]
भाजपा कार्यालय में हुई लोकसभा संयोजक, विधानसभा कोर कमेटी सहित सांसदों व विधायकों की बैठक
रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि झारखंड में लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ नहीं होंगे. पहले लोकसभा फिर विधानसभा का चुनाव होगा. पार्टी ने एक साथ चुनाव कराने का प्रयास किया था, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया.
भारत निर्वाचन आयोग ने भी एक साथ चुनाव कराने में असमर्थता जतायी है. श्री गिलुवा सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में लोकसभा संयोजक, विधानसभा कोर कमेटी सहित सांसदों एवं विधायकों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा बूथों पर फोटोयुक्त बूथ कमेटी का गठन कर लिया है. बूथ कमेटी के अतिरिक्त लाभुकों की सूची, मोटरसाइकिल धारकों की सूची, स्मार्ट फोन धारकों की सूची बनाने सहित 19 प्रकार के कार्यों को बूथ स्तर पर पूर्ण किया जा रहा है. यह कार्य भी अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 14 सीटों पर चुनाव जीतेगी.
झामुमो की संघर्ष यात्रा को नहीं मिल रहा समर्थन
महागठबंधन पर गिलुवा ने कहा कि यह ठगबंधन है. इसे जनता का समर्थन प्राप्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की संघर्ष यात्रा को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. आजसू की स्वाभिमान यात्रा पर कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सबका हक है.
आजसू एनडीए का मजबूत घटक दल है. श्री गिलुवा ने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश से शहीदों के गांवों एवं सरना स्थल, जाहेर थान की पवित्र मिट्टी को संग्रहित कर 23 जनवरी को रांची स्थित बिरसा पार्क लायेगी.
31 को सभी जिलों में राष्ट्रीय एकता दौड़
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया जायेगा. यह दौड़ पार्टी के सभी सांगठनिक जिलों में आयोजित होगी. इसमें पार्टी के कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
सुखराम उरांव का आरोप बेबुनियाद
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने भाजपा छोड़ कर आजसू का दामन थामने वाले सुखराम उरांव के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि श्री उरांव को पार्टी में पूरा सम्मान मिला.
2014 में चक्रधरपुर से चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया था. कुछ त्रुटि होने पर उनकी पत्नी नवमी उरांव को उम्मीदवार बनाया गया था. पत्र व फोन करने के बावजूद श्री उरांव पार्टी की बैठकों में नहीं आते थे.
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद विद्युतवरण महतो, समीर उरांव, आदित्य साहू, सत्येंद्र तिवारी, प्रदीप वर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, महामंत्री दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, सांसद रामटहल चौधरी, बीडी राम, प्रदेश कोषाघ्यक्ष महेश पोद्दार, सुदर्शन भगत, मंत्री सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, बिरंची नारायण, जीतूचरण राम, राम कुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, मेनका सरदार समेत लोकसभा के संयोजक एवं विधानसभा कोर कमेटी के सदस्य व विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement