रांची : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा को लोकसभा और विधानसभा दोनों से ही आउट करना है़ पूरे विपक्ष का यही लक्ष्य है और यही कंसर्न है़ हमारा भी यही उद्देश्य है और राज्य में मजबूत गठबंधन तैयार होगा. गठबंधन में थोड़ा बहुत इधर-उधर होता है़ इसे सब मिल बैठ कर सुलझा लेंगे़ श्री सोरेन शुक्रवार को प्रभात खबर के साथ बातचीत कर रहे थे़
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा भी इश्यू है़ विधानसभा की तैयारी में भी विलंब नहीं होना चाहिए़ इसके लिए अलग से टाइम वेस्ट करने की जरूरत नहीं है़ ग्राउंड रियलिटी देखते हुए काम होना चाहिए़ ऐसी तैयारी होनी चाहिए कि दोनों ही चुनाव में कहीं भी भाजपा को जगह नहीं मिले़
हेमंत को दिया गया है जिम्मा, वही कर रहे हैं गठबंधन पर बात : शिबू
अहमद पटेल से की बात
सोरेन ने बताया कि गुरुवार को कांग्रेस के आला नेता अहमद पटेल से बात हुई है़.
पटेल राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे विपक्ष के साझा आंदोलन को लेकर बातचीत कर रहे थे़ दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया था़ हमने पूर्व सांसद संजीव कुमार को कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया है़ गठबंधन के मुद्दे पर भी बातचीत हुई है़ संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण के बाद वह इस मुद्दे पर बात करेंगे़ अभी पर्व-त्योहार चल रहा है़ इसके बाद ही आगे कोई बातचीत होगी़
गुरुजी से बात करूंगा, उसके बाद ही कुछ कहूंगा
यह पूछने पर कि शिबू सोरेन ने कहा है कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी़, इस पर सोरेन ने कहा कि मैंने भी सुना है, लेकिन किस संदर्भ में कहा है, देखना होगा़ कई बार बातें तोड़-मरोड़ कर पेश की जाती है़ं पार्टी अध्यक्ष से अभी बात नहीं हुई है़ गुरुजी से बात करूंगा, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है़ अभी मुख्य मुद्दा भाजपा को बाहर रखने कहा है़ इसके लिए जो भी बेहतर परिस्थिति होगी, उस पर काम किया जायेगा़ यह पूछने पर कि हाल के दिनों में यह भी चर्चा थी कि आप तृणमूल व बसपा के साथ कोई फ्रंट बना रहे है़ं, श्री सोरेन ने कहा इसमें कहीं कोई सच्चाई नहीं है़
