Advertisement
रांची : महिला आयोग ने बसाया अनाथ युवती का घर
कोर्ट में शादी के बाद युवती को अपनाने से युवक ने कर दिया था इनकार रांची : राज्य महिला आयोग ने सोमवार को एक नौकरी पेशा युवक व अनाथ युवती का घर बसाने का काम किया. यह मामला काफी पेचीदा था, जिसका निबटारा कर लिया गया है. आयोग कार्यालय में दोनों के बीच समझौता कराया […]
कोर्ट में शादी के बाद युवती को अपनाने से युवक ने कर दिया था इनकार
रांची : राज्य महिला आयोग ने सोमवार को एक नौकरी पेशा युवक व अनाथ युवती का घर बसाने का काम किया. यह मामला काफी पेचीदा था, जिसका निबटारा कर लिया गया है. आयोग कार्यालय में दोनों के बीच समझौता कराया गया. अब छठ के बाद दोनों की शादी करायी जायेगी़
जानकारी के अनुसार सिविल सेवा की तैयारी कर रही युवती ने महिला आयोग में गुहार लगायी थी कि कोर्ट में प्रेम विवाह के बाद (झारखंड सरकार में पुलिस अधिकारी) उनके पति ने अपनाने से इनकार कर दिया है.
आयोग में सुनवाई के दौरान युवक ने बताया कि वे लोग गुमराह हो गये थे, जिस कारण दोनों अलग रह रहे थे़ अब दोनों को साथ रहने में कोई आपत्ति नहीं है. इसके बाद दोनों ने आयोग को लिखित रूप से कहा है कि अब दोनों एक साथ अच्छी तरह से रहेंगे़ आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि आयोग के अथक प्रयास से इस जटिल मामले का निबटारा कर लिया गया है.
इस मामले को लेकर प्रशासन भी परेशान था़ यह मामला आपसी और पारिवारिक कलह का था. युवती बनारस की रहने वाली है अौर अनाथ है़ आयोग ने पूरे मामले की छानबीन कर लड़की की मां का दायित्व निभाया है़ मां बन कर उसका घर बसाया है़ अध्यक्ष ने बताया कि छठ पर्व के बाद दोनों की शादी करायी जायेगी व पार्टी का आयोजन किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement