Advertisement
रांची : मुड़मा मेला को लेकर शराब अड्डों पर छापेमारी का आदेश
रांची : जिला प्रशासन ने 25 एवं 26 अक्तूबर को मांडर के मुड़मा में आयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक मुड़मा मेला को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.उपायुक्त सहित जिला के वरीय पदाधिकारियों ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. लॉ एंड आर्डर एडीएम अखलेश कुमार सिन्हा ने उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त को […]
रांची : जिला प्रशासन ने 25 एवं 26 अक्तूबर को मांडर के मुड़मा में आयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक मुड़मा मेला को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.उपायुक्त सहित जिला के वरीय पदाधिकारियों ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. लॉ एंड आर्डर एडीएम अखलेश कुमार सिन्हा ने उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त को बताया है कि आयोजन स्थल के आसपास कई स्थानों पर अवैध शराब उत्पादन व बिक्री की सूचना है.
इसके लिए उन्होंने शराब अड्डों पर विशेष छापेमारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही मांडर प्रखंड के बीडीअो से आयोजन स्थल पर आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा लगाने काे कहा है.
मेला परिसर में 10 अग्निशन यंत्रों के साथ अग्निशमन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी करने को कहा गया है. साथ ही मेला स्थल के चारों ओर लगे बिजली के खंभों में बल्ब लगवाने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement