24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भीखू तिर्की को कुड़ुख साहित्य सम्मान

रांची : कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया का तीन दिवसीय 13वां राष्ट्रीय सम्मेलन चेन्नई में रविवार को संपन्न हुआ. सोसाइटी द्वारा 2018 का साहित्य सम्मान झारखंड के भीखू तिर्की को दिया गया़ भीखू तिर्की की पुस्तक ‘खोड़चका आरा खुज्जका कुड़ुख डंडी’, सोसाइटी द्वारा प्रकाशित ‘कुड़ुख बओत’ व शोध पत्रिका ‘कुड़ुख डहरे’ का लोकार्पण भी हुआ़ […]

रांची : कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया का तीन दिवसीय 13वां राष्ट्रीय सम्मेलन चेन्नई में रविवार को संपन्न हुआ. सोसाइटी द्वारा 2018 का साहित्य सम्मान झारखंड के भीखू तिर्की को दिया गया़
भीखू तिर्की की पुस्तक ‘खोड़चका आरा खुज्जका कुड़ुख डंडी’, सोसाइटी द्वारा प्रकाशित ‘कुड़ुख बओत’ व शोध पत्रिका ‘कुड़ुख डहरे’ का लोकार्पण भी हुआ़ वीरेंद्र उरांव को झारखंड का चैप्टर प्रमुख चुना गया.
कार्यक्रम में झारखंड, बिहार, बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, चेन्नई, असम, दिल्ली व अंडमान-निकोबार के प्रतिनिधि शामिल हुए़ मुख्य अतिथि चेन्नई के सुमन कुमार कुजूर, सोसाइटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊषा रानी, डॉ हरि उरांव और डॉ करमा उरांव ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
झारखंड में होगा अगला राष्ट्रीय सम्मेलन : सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि कुड़ुख भाषा का 14वां राष्ट्रीय सम्मेलन झारखंड और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 15-16 दिसंबर 2018 को भूटान में होगा़ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 26 मई 2019 को रांची में होगी़
कुड़ुख भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए शीतकालीन सत्र से पहले कुड़ुख भाषा-भाषी सांसदों-विधायकों का सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जायेगा़ कुड़ुख भाषा के प्रशिक्षण कार्यक्रम, पुस्तकों के प्रकाशन और रचनाकारों के प्रोत्साहन की दिशा में कार्य किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें