Advertisement
रांची : खादी भवन में बापू सभागार का उदघाटन कल, आज रक्तदान व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
रांची : खादी भवन में बापू सभागार का उदघाटन 23 अक्तूबर को कला संस्कृति मंत्री अमर बाउरी दिन के 11 बजे करेंगे. सारी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बात की जानकारी झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. उन्होंने बताया […]
रांची : खादी भवन में बापू सभागार का उदघाटन 23 अक्तूबर को कला संस्कृति मंत्री अमर बाउरी दिन के 11 बजे करेंगे. सारी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
इस बात की जानकारी झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. उन्होंने बताया कि इस सभागार में 60 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. वहीं, 22 अक्तूबर को खादी भवन में रक्तदान शिविर व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
चिकित्सा शिविर खादी बोर्ड व ऑर्किड हॉस्पीटल की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इसमें खादी बोर्ड के सारे भइया-बहनों के स्वास्थ्य की जांच करायी जायेगी. वहीं, रक्तदान शिविर का उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी करेंगे. इस मौके पर राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी भी मौजूद रहेंगे. रक्तदान शिविर रिम्स की ओर से आयोजित किया जा रहा है.
यह शिविर डॉ अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगाया जा रहा है. इससे पूर्व दिन के 10.30 बजे गुजरात के मंत्री के अलावा विधायक व अधिकारी खादी भवन परिसर आयेंगे. इस दौरान वे पूरे भवन का परिभ्रमण भी करेंगे. श्री सेठ ने लोगों से अपील की है कि घर में आने वाले अखबारों को बेचें नहीं, बल्कि खादी बोर्ड को दें, ताकि पेपर बैग का निर्माण कराया जा सके. ऐसा होने से स्वरोजगार का भी रास्ता खुलेगा. मौके पर झारक्राफ्ट के एमडी मंजू नाथ भजंत्री, दीपांकर पंडा के अलावा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
पुराने कपड़े खादी बोर्ड को दें
संजय सेठ ने अपील की, कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पुराने कपड़े जिनमें ऊनी व अन्य कपड़े भी शामिल हैं, उन्हें खादी बोर्ड के पास जमा करा दें, ताकि जाड़े में उसे गरीबों को दिया जा सके. उन्होंने बताया कि कपड़े अच्छे से धुले हों व फटे न हों.
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में कई तरह की जांच होगी
डॉ पूजा मित्रा ने बताया कि खादी बोर्ड व आर्किड अस्पताल की ओर से लगाये जानेवाले चिकित्सा शिविर में सामान्य जांच के अलावा नेत्र जांच, पीएफटी, इसीजी, ब्लड शुगर व त्वचा की जांच भी होगी. शिविर में नौ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जायेगा, साथ ही नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया जायेगा.
दुमका में खादी पार्क का उदघाटन 15 अगस्त को
अध्यक्ष श्री सेठ ने बताया कि दुमका में पिछले दिनों खादी पार्क के निर्माण को लेकर भूमि पूजन हो चुका है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस पार्क का उदघाटन 15 अगस्त को किया जायेगा. इस खादी पार्क में ट्रेनिंग, प्रोडक्शन व खादी म्यूजियम भी होगा. फिलहाल यह ट्रेनिंग सेंटर दुमका के विकास भवन में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement