Advertisement
रांची : घर-घर जाकर किया जायेगा राशन कार्डधारियों का सत्यापन : उपायुक्त
20 हजार अंत्योदय कार्डधारियों की अर्हता की जांच करेंगी सेविकाएं रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा है कि प्रथम चरण में अगले शुक्रवार से रांची नगर निगम के 638 डीलरों के करीब 20 हजार अंत्योदय कार्डधारियों के घर-घर जाकर आंगनबाड़ी सेविकाएं अर्हता की जांच करेंगी. सीडीपीओ सदर ने 53 वार्ड के लिए 200 […]
20 हजार अंत्योदय कार्डधारियों की अर्हता की जांच करेंगी सेविकाएं
रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा है कि प्रथम चरण में अगले शुक्रवार से रांची नगर निगम के 638 डीलरों के करीब 20 हजार अंत्योदय कार्डधारियों के घर-घर जाकर आंगनबाड़ी सेविकाएं अर्हता की जांच करेंगी. सीडीपीओ सदर ने 53 वार्ड के लिए 200 से अधिक सेविकाओं को लगाया है, जो वार्ड पार्षद के सहयोग व उनकी उपस्थिति में जांच करेंगी. इस दौरान डीलरों की भूमिका की भी जांच की जायेगी.
उपायुक्त ने कहा है कि शहर में लगभग 15 हजार लाभुक हर माह अनाज का उठाव नहीं करते हैं. इस बार संपन्न परिवार द्वारा कार्ड बनाये जाने व सरेंडर नहीं करने की स्थिति की भी जांच होगी. उनके घरों, वाहनों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर साक्ष्य एकत्र किये जायेंगे. तत्काल प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी व वसूली भी होगी. साथ ही अलग से सर्टिफिकेट केस भी चलेगा.
उपायुक्त ने कहा कि रांची जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लक्ष्य के अनुरूप चार लाख 56 हजार कार्ड बना दिये गये, लेकिन अभी भी कई गरीब, असहाय, दिव्यांग, विधवा, वृद्ध व कमजोर वर्ग के लोगों का कार्ड बनाया जाना बाकी है. सभी कार्डधारियों से अर्हता से संबंधित स्वघोषणा पत्र लिया गया. संपन्न लाभुकों को लीगल नोटिस भी दिया गया. अब घर-घर जाकर सत्यापन किया जायेगा, ताकि संपन्न लाभुकों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके.
संपन्न परिवार द्वारा कार्ड बनाये जाने व सरेंडर नहीं करने की स्थिति की भी जांच की जायेगी जो कार्ड के लिए योग्य हैं
दिव्यांग, कुष्ठ, कैंसर, एड्स रोगी, भिखारी/कचरा चुनने वाला, मेहतर/डोम/वाल्मिकी, बेदिया/मछुआ/घासी/नायक/मिर्धा, गरीब एसटी/एससी परिवार, भूख से पीड़ित परिवार, गरीब विधवा, कुली, मोटिया, ठेला वाला, रिक्शा वाला, फेरीवाला, खोमचा वाला, निजी गार्ड, प्लंबर, बढ़ई, बिजली मिस्त्री, राज मिस्त्री व नाई़जो अयोग्य हैं
सरकारी नौकरी व रिटायर्ड कर्मी, आयकर देनेवाला, पक्का मकान कम से कम तीन कमरा, एसी/फ्रीज, वाशिंग मशीन, चार पहिया वाहन व पांच एकड़ से अधिक भूमि वाले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement