Advertisement
रांची : तीन सदस्यीय मेडिकल टीम गठित, एंबुलेंस की भी तैनाती
रांची : उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन रांची ने तीन सदस्यीय चिकित्सा टीम गठित की है. चिकित्सा टीम को कार्यस्थल का निर्धारित कर आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. टीम के सदस्य तीन शिफ्ट में अपनी सेवाएं देंगे. टीम-ए सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक, टीम-बी दोपहर दो बजे से रात नौ […]
रांची : उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन रांची ने तीन सदस्यीय चिकित्सा टीम गठित की है. चिकित्सा टीम को कार्यस्थल का निर्धारित कर आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. टीम के सदस्य तीन शिफ्ट में अपनी सेवाएं देंगे. टीम-ए सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक, टीम-बी दोपहर दो बजे से रात नौ बजे से व टीम-सी रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक अपनी सेवा देगी.
टीम 16 से 20 अक्तूबर तक अपनी सेवा तय स्थान पर देंगे. फिरायालाल, सदर थाना कोकर व व नियंत्रण कक्ष में टीम को रोस्टर के हिसाब से सेवाएं देने के लिए चिह्नित किया गया है. प्रत्येक टीम में एक डॉक्टर व पारा मेडिकल शामिल हैं. टीम के साथ एक-एक एंबुलेंस भी दिया गया है, जिसमें जीवन रक्षक दवाएं मौजूद होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement