Advertisement
रांची : सफाईकर्मियों ने फिर की हड़ताल, नहीं उठा कचरा
वेतन नहीं मिलने पर सफाईकर्मियों का गुस्सा फूटा रांची नगर निगम और एस्सेल इंफ्रा के ज्वाइंट वेंचर रांची एमएसडब्ल्यू के तहत काम करनेवाले सफाई कर्मचारियों और कचरा वाहन के ड्राइवरों ने मंगलवार को हड़ताल कर दी. ये लोग सितंबर का वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं. हड़ताल में मोरहाबादी, कांटाटोली, खेलगांव, नगाबाबा खटाल और हरमू […]
वेतन नहीं मिलने पर सफाईकर्मियों का गुस्सा फूटा
रांची नगर निगम और एस्सेल इंफ्रा के ज्वाइंट वेंचर रांची एमएसडब्ल्यू के तहत काम करनेवाले सफाई कर्मचारियों और कचरा वाहन के ड्राइवरों ने मंगलवार को हड़ताल कर दी. ये लोग सितंबर का वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं. हड़ताल में मोरहाबादी, कांटाटोली, खेलगांव, नगाबाबा खटाल और हरमू कचरा ट्रांसफर स्टेशन के 900 सफाईकर्मी व ड्राइवर शामिल हैं. इधर, हड़ताल की वजह से राजधानी के आधे से ज्यादा हिस्सों में सफाई ठप हो गयी है. हालांकि, दोपहर बाद कंपनी के अधिकारियों के आश्वासन पर आधे सफाईकर्मियों ने काम पर लौटने का भरोसा दिलाया है.
रांची : रांची एमएसडब्ल्यू राजधानी के 33 वार्डों में सफाई का काम करती है. मंगलवार को सफाई कर्मचारियों और ड्राइवरों की हड़ताल के कारण मोरहाबादी, कांटाटोली, खेलगांव, नगाबाबा खटाल व हरमू कचरा ट्रांसफर स्टेशन से जुड़े करीब 25 वार्डों में न तो सफाई हुई और न ही डोर-टू-डोर कचरे का उठाव हुआ.
हड़ताल के कारण जो इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, उनमें हरमू रोड, रातू रोड, कांके रोड, मोरहाबादी, एदलहातू, बूटी मोड़, बरियातू रोड, कोकर, कांटाटोली सहित शहर के कई अन्य प्रमुख इलाके शामिल हैं.
हड़ताल की खबर मिलते ही एस्सेल इंफ्रा के पदाधिकारी सफाई कर्मचारियों से वार्ता करने पहुंचे. कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया कि मंगलवार को ही वेतन उनके अकाउंट में डाल दिया जायेगा. इसके बाद आधे कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी. जबकि, आधे कर्मचारियों ने दो टूक कह दिया कि जब तक अकाउंट में पैसा नहीं आ जाता है, वे हड़ताल जारी रखेंगे.
350 से अधिक कर्मचारियों के पास नहीं एटीएम कार्ड : वार्ता के दौरान कुछ बुजुर्ग सफाईकर्मियों ने अधिकारियों से कहा : आप तो शाम को हमारे अकाउंट में पैसे डालेंगे. लेकिन, हमारे पास तो एटीएम कार्ड है ही नहीं. हम पासबुक से वेतन उठाते हैं. जबतक हमारे अकाउंट में पैसा आयेगा, तब तक बैंक बंद हो चुका होगा. ऐसे में हम चाह कर भी पूजा से पहले वेतन नहीं उठा सकते हैं. बुधवार से बैंक बंद है. इसका मतलब हम अपना वेतन दुर्गा पूजा के बाद ही उठायेंगे. कर्मचारियों के इस सवाल का कंपनी के अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था.
वेतन नहीं मिला, तो कचरा कैसे उठायेंगे?
मंगलवार को शहर के कई इलाकों में कचरे का उठाव नहीं हुआ, तो लोगों ने सुपरवाइजरों को फोन कर शिकायत की. इस पर सुपरवाइजरों ने कई लोगों को मैसेज किया कि कंपनी इस त्योहार में भी हमें वेतन नहीं दे रही है. इसलिए हम कूड़े का उठाव नहीं कर रहे हैं.
नगर निगम ने वादा किया था कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर में विशेष सफाई अभियान चलेगा. पंडालों के पास व श्रद्धालुओं के रास्तों में सफाई के लिए कर्मचारी नियुक्त किये गये थे. पर, जिस तरह सफाईकर्मी अपनी मांगों पर अड़े हैं, उससे नहीं लगता कि सफाई अभियान सफल हो पायेगा.
पेट्रोल पंप ने भी तेल देने से इनकार किया
रांची एमएसडब्ल्यू पर रातू रोड स्थित रामविलास पेट्रोल पंप के 46 लाख रुपये बकाया हैं. इस कारण मंगलवार को पंप संचालक ने कचरा उठानेवाले वाहनों को तेल देने से इनकार कर दिया. इस कारण कंपनी के जो थोड़े-बहुत कचरा वाहन चल रहे थे, वे भी खड़े हो गये. बाद में कंपनी के वरीय अधिकारियों के आदेश पर कुछ राशि का भुगतान किया गया. लेकिन, ड्राइवरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण कचरा उठाने वाले वाहन डंपिंग यार्ड में ही खड़े रह गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement