10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से खूंटी लौट कर नाबालिग ने सुनायी पुलिस को अपनी पीड़ा, कहा, मारपीट के बाद करते थे दुष्कर्म

रांची : मानव तस्करी की शिकार खूंटी की 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म की बात सामने आयी है. मामले में खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग की शिकायत पर खूंटी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार नाबालिग वर्ष 2017 में दुर्गा पूजा के पहले कपड़ा खरीदने […]

रांची : मानव तस्करी की शिकार खूंटी की 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म की बात सामने आयी है. मामले में खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग की शिकायत पर खूंटी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी के अनुसार नाबालिग वर्ष 2017 में दुर्गा पूजा के पहले कपड़ा खरीदने सायको बाजार गयी थी. बाजार में नाबालिग को जनरल मुंडा मिला. वह नाबालिग को अच्छे कपड़े और खाने का लालच देकर खूंटी ले आया. इसके बाद वह नाबालिग के साथ खूंटी से रांची आया और रांची स्टेशन से ट्रेन में बैठा कर दिल्ली ले गया. दिल्ली में उसने नाबालिग को विकास चौहान के ऑफिस में रखा. ऑफिस में एक सप्ताह रखने के बाद उसे एक घर भेज दिया गया. जहां उससे एक महीने तक घरेलू काम कराया गया.
दोबारा फिर उसे ऑफिस लाकर दो सप्ताह तक रखा गया. इसी दौरान विकास चौहान ने नाबालिग के साथ गलत काम किया. फिर तीन-चार दिन बाद ऑफिस में ही जनरल मुंडा ने उसके साथ गलत किया. नाबालिग ने दोनों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.
दिल्ली से खूंटी लौट कर नाबालिग ने सुनायी पुलिस को अपनी पीड़ा
दिल्ली में नाबालिग को घरेलू काम पर लगाया, काम के पैसे भी नहीं दिये
इस घटना के करीब दो सप्ताह बाद नाबालिग को फिर से दूसरे घर में घरेलू काम पर लगा दिया गया. वहां नाबालिग ने करीब सात महीने तक काम किया. इसके बाद विकास चौहान एक दिन नाबालिग के पास पहुंचा और उसे अपने घर ले गया.
घर ले जाने के बाद विकास चौहान ने नाबालिग के दोबारा गलत काम किया और नाबालिग को फिर से घरेलू काम पर लगा दिया. करीब डेढ़-दो महीने बाद जब नाबालिग बीमार रहने लगी, तब घर की मालकिन ने विकास चौहान को बुला कर नाबालिग को उसके साथ भेज दिया. विकास चौहान ने नाबालिग को डेढ़- दो महीना रखने के बाद फिलिप नामक युवक को बुला कर नाबालिग को खूंटी छोड़ने के लिए कहा.
फिलिप नाबालिग को लेकर दिल्ली से चार अक्तूबर 2018 को खूंटी ऊपर चौक पहुंचा और वहीं छोड़ कर दिल्ली लौट गया. वहां से नाबालिग अपने घर लौट गयी. नाबालिग का यह भी आरोप है कि वह दिल्ली में करीब एक साल तक रही. लेकिन उसे काम करने के एवज में एक भी पैसे नहीं मिले. सब पैसे विकास चौहान, जनरल मुंडा और फिलिप ने ले लिया. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके साथ गलत होने के कारण वर्तमान में वह गर्भवती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें