Advertisement
हटिया : रिटायर्ड डीएसपी के घर से नकद सहित लाखों की चोरी
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा रोड नेपाली कॉलोनी स्थित रिटायर्ड डीएसपी फ्रांसिस टोप्पो के घर से चोरों ने ताला तोड़ कर नकद 15 हजार सहित सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. घटना सोमवार देर रात करीब दो बजे की है. घटना के संबंध में पूर्व डीएसपी के […]
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा रोड नेपाली कॉलोनी स्थित रिटायर्ड डीएसपी फ्रांसिस टोप्पो के घर से चोरों ने ताला तोड़ कर नकद 15 हजार सहित सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. घटना सोमवार देर रात करीब दो बजे की है.
घटना के संबंध में पूर्व डीएसपी के भगीना ने पुलिस को बताया कि घर के सारे लोग मेदांता अस्पताल में रिश्तेदार को देखने के लिए गये थे. सोमवार रात करीब दो बजे घर लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ था. कमरे में अलमीरा टूटा व सामान बिखरा पड़ा था. घटना की सूचना जगरनाथपुर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने बताया कि घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. उस कैमरे की जांच करने पर चोरों का पता चलेगा. भगीना ने पुलिस को बताया कि चोरी हुए समान में सोने की चेन, अंगूठी, कंगन, सोने की हार, एक लैपटॉप, तीन घड़ी शामिल हैं. इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.
एक अन्य पुलिसकर्मी के घर पर भी हुई चोरी
रिवर न्यू कॉलोनी, हटिया में चोर सोमवार की रात शिवनाथ सिंह के घर का ताला तोड़ लगभग 20 हजार रुपये का सामान चुरा ले गये. शिवनाथ सिंह ने पुलिस को बताया कि लगभग आठ हजार रुपये के तार सहित अन्य सामान की चोरी हुई है. शिवनाथ सिंह पुलिस मुख्यालय में विशेष शाखा में पदस्थापित हैं. उन्होंने बताया कि जगन्नाथपुर थाना को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. सिर्फ पीसीआर आयी और चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement